Hindi NewsUP Newsencounter in up early in the morning shankar kanaujia a reward of one lakh killed by police stf
यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, एक लाख का इनामी शंकर कनौजिया पुलिस के हाथों मारा गया

यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, एक लाख का इनामी शंकर कनौजिया पुलिस के हाथों मारा गया

संक्षेप: एसटीएफ की वाराणसी यूनिट को सूचना मिली थी कि बदमाश शंकर कनौजिया आजमगढ़ क्षेत्र में अपने गिरोह के साथ किसी वारदात की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन इस दौरान शंकर कनौजिया ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

Sat, 23 Aug 2025 11:40 AMAjay Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Police Encounter in UP: यूपी में शनिवार तड़के एक बार फिर पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। गोलियां तड़तड़ाईं और एक लाख रुपए का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया मारा गया। शंकर कनौजिया के खिलाफ हत्या और लूट के कई मामले दर्ज थे। वह 2011 से फरार चल रहा था। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने बताया कि एसटीएफ की वाराणसी यूनिट को सूचना मिली थी कि लूट और हत्या के मामले में वांक्षित एक लाख रुपए का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया आजमगढ़ क्षेत्र में अपने गिरोह के साथ किसी वारदात की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन इस दौरान शंकर कनौजिया ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शंकर कनौजिया के पास से 9 एमएम की एक कार्बाइन, 9 एमएम की एक पिस्‍टल, खुखरी और भारी मात्रा में जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किया है। शंकर कनौजिया बेहद शातिर किस्म का अपराधी था। पुलिस के मुताबिक शंकर कनौजिया द्वारा अपने गिरोह के साथ वर्ष 2011 में दोहरीघाट क्षेत्र में लूट के दौरान विंध्याचल पांडे नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर गला काट दिया गया था। वह तभी से फरार था। फरारी के दौरान यह लगातार लूट आदि का अपराध करता रहा।

ये भी पढ़ें:यूपी: नेताओं की ‘परीक्षा’ में अब सिर्फ 16 महीने, अचानक इस गुणा-गणित में जुटे दल

उसी क्रम में वर्ष 2024 में जुलाई माह में इसके द्वारा जनपद महाराजगंज निवासी शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर लोडर गाड़ी लूट लिया गया तथा लूट के दौरान उनकी हत्या कर धड़ से सिर गायब कर दिया गया था। इस वारदात के बाद शंकर पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस का कहना है कि शंकर के अपराधों का भी पता लगाया जा रहा है। विधिक कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें:यूपी की नगर पालिकाएं स्मार्ट बनेंगी, इलेक्ट्रिक बसों को लेकर CM ने दिया ये आदेश

घेराबंदी देख चलाई गोलियां और...

एसटीएफ की वाराणसी यूनिट शंकर कनौजिया के पीछे लगी थी। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के एसटीएफ को जानकारी मिली कि शंकर अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात की फिराक में है। पुलिस ने आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में उसकी घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी का पता चलते ही शंकर ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी इसका जवाब दिया। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। उसे अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |