कुशीनगर में एनकाउंटर, बैरिकेडिंग तोड़ भाग रहे पशु तस्करों से पुलिस का आमना-सामना; 2 को लगी गोली
- कुशीनगर में एनकाउंटर हुआ है। यहां तमकुहीराज क्षेत्र में श्यामपट्टी पुल गंडक नहर के पास बैरिकेडिंग तोड़कर भाग रहे शातिर पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने से 2 पशु तस्कर घायल हो गए हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
Encounter in Kushinagar: यूपी के कुशीनगर में एनकाउंटर हुआ है। यहां तमकुहीराज क्षेत्र में श्यामपट्टी पुल गंडक नहर के पास बैरिकेडिंग तोड़कर भाग रहे शातिर पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने से दो पशु तस्कर घायल हो गए हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पिकअप पर क्रूरता पूर्वक लादे गए छह प्रतिबंधित पशुओं को मुक्त कराया गया है। तरया सुजान, सेवरही, तमकुही राज के प्रभारी निरीक्षकों और टीम के साथ साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम को लेकर तमकुही राज में मुखबिर की सूचना पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी पशु लड़े पिक अप से बदमाश पहुंचे। बैरिकेडिंग तोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर के घेर लिया तो फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो तस्करों के पैर में गोली लगी।
उनकी पहचान लाल मोहम्मद अंसारी ऊर्फ लालू अंसारी पुत्र अब्दुल करीम अंसारी निवासी सरयाखुर्द थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर और असगर अली पुत्र वकील मियां निवासी सरयाखुर्द थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से पशु तस्करी में लिप्त थे। उनके कब्जे से 6 प्रतिबंधित पशु, 2 तमंचा, 6 जिन्दा व चार फायर सुदा खोखा कारतूस, टाटा मैजिक लोडर बिना नंबर की पिक अप, कीपैड मोबइल धारधार लोहे का बाँका, लकड़ी का गोलाकार ठिहा, रस्सी मजबूत तथा नगद 10,130 रूपए बरामद किए गए हैं।
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम
पशु तस्करों के साथ मुठभेड़ करने वाली टीम में तमकुहीराज के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा, साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पन्त, तरयासुजान के प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह. थानाध्यक्ष सेवरही श्रीप्रकाश राय मुख्य रूप से शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।