Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़elderly man collapsed due to heart attack in police station agra policemen saved his life by giving cpr see video

रिपोर्ट लिखाते-लिखाते हार्ट अटैक से गिर पड़े बुजुर्ग, पुलिसवालों ने सीपीआर देकर बचाई जान; Video

  • रिपोर्ट लिखाने आए एक बुजुर्ग की जान वहां मौजूद दो पुलिसवालों की मुस्‍तैदी ने बचा ली। बुजुर्ग को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह वहीं गिर गए। कोई कुछ समझ पाता इसके पहले मेज की दूसरी तरफ से आए पुलिसवालों ने उन्‍हें सीपीआर देना शुरू कर दिया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 12:45 PM
share Share

आगरा के जीआरपी थाने में रिपोर्ट लिखाने आए एक बुजुर्ग की जान वहां मौजूद दो पुलिसवालों की मुस्‍तैदी ने बचा ली। बुजुर्ग को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह वहीं गिर गए। कोई कुछ समझ पाता इसके पहले मेज की दूसरी तरफ से आए पुलिसवालों ने उन्‍हें सीपीआर (Cardiopulmonary resuscitation) देना शुरू कर दिया। करीब एक मिनट तक बुजुर्ग को सीपीआर दिया गया। बुजुर्ग की जान बच गई। इस वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और हर कोई मुस्‍तैदी दिखाने वाले पुलिसवालों की तारीफ कर रहा है।

थाने में सीपीआर देने का यह वाकया 16 सितम्‍बर का बताया जा रहा है। वीडियो अब वायरल हुआ है। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स और वाट्स एप पर कई लोगों ने ये वीडियो शेयर किया है। बताया जा रहा है कि आगरा के जीआरपी थाने पर रात के 10 बजे के करीब दो बुजुर्ग आए थे। इस दौरान कांस्‍टेबल राकेश कुमार और कांस्‍टेबल रवेंद्र चौधरी नाइट ड्यूटी पर थे। बुजुर्ग शख्‍स ने उनसे बताया कि उनका मोबाइल कहीं गिर गया है। रिपोर्ट लिखवानी है। बुजुर्ग ने अपनी शिकायत एक कागज पर लिखी और कांस्‍टेबल को दी। कांस्‍टेबल रवेंद्र चौधरी उन्‍हें रिसीविंग देने के लिए रिपोर्ट दर्ज कर रहे थे। इसी दौरान उनमें से एक बुजुर्ग अचानक से नीचे गिर पड़े।

कांस्‍टेबल रवेंद्र और राकेश ने बुजुर्ग को फर्श पर गिरा देखा तो थोड़ी देर के लिए दोनों सकते में आ गए। लेकिन रवेंद्र और राकेश को यह समझते देर नहीं लगी कि बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया है। बिना कोई वक्‍त गंवाए वे तुरंत बुजुर्ग के पास पहुंचे और उन्‍हें सीपीआर देना शुरू कर दिया। करीब एक मिनट तक बुजुर्ग को सीपीआर दिया गया। वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग के साथ आया दूसरा शख्‍स भी इस दौरान मदद के लिए बेचैन दिख रहा है। उसने एक बोतल पानी पुलिसकर्मी को दिया जिससे पुलिसवाले ने बुजुर्ग को होश में लाने के लिए उनके चेहरे पर कुछ छींटे मारे। 1 मिनट 38 सेकेंड के इस वीडियो में इस सारी कवायद के बाद बुजुर्ग की तबीयत कुछ ठीक होती नज़र आती है। इसी दौरान एक इंस्‍पेक्‍टर भी वहां आते हैं। फिर बुजुर्ग पुलिसकर्मियों के साथ दूसरे कमरे में जाते दिखते हैं।

सीपीआर का महत्‍व

सीपीआर किसी व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट से बचने में मदद कर सकता है। हार्ट अटैक के लक्षण को पहचान कर फौरन मरीज को सीपीआर यानी छाती दबाकर और मुंह से ऑक्सीजन प्रदान करना बहुत जरूरी होता है। इस हालत में मस्तिष्क तक ऑक्सीजन का पहुंचना मरीज की मृत्यु को रोक सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें