एल्विश यादव और राहुल फाजिलपुरिया की संपत्ति जब्त कर सकती है ED, आगे और पूछताछ भी
- रेव पार्टियों में सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंस चुके यू-ट्यूबर एल्विश यादव और गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जब्त कर सकता है।
सांपों के जहर की खरीद-बिक्री केस में फंसने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में उलझे यू-ट्यूबर एल्विश यादव और गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया की संपत्तियां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जब्त कर सकता है। लखनऊ में गुरुवार को ईडी दफ्तर में एल्विश यादव से एक बार फिर पूछताछ हुई है। आगे और भी पूछताछ होगी। राहुल फाजिलपुरिया के एक गाने में इस्तेमाल सांपों को ईडी टीम एल्विश से जोड़कर जांच आगे बढ़ा रही है। सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम एल्विश और राहुल की संपत्ति को जल्दी ही जब्त करेगी। मामले की शुरुआत तब हुई थी जब मेनका गांधी की एनजीओ की शिकायत पर नवंबर 2023 में कुछ सपेरे पकड़े गए थे और रेव पार्टी में सांप के साथ सांप के जहर की सप्लाई का खेल सामने आया था। नोएडा में दर्ज इस केस में एल्विश की गिरफ्तारी हुई थी। इसी मामले के आधार पर आगे ईडी ने केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू की थी।
जांच में पता चला कि सांप का जहर दिल्ली-एनसीआर के बड़े-बड़े होटलों, क्लबों, रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस में रेव पार्टियों के लिए मुहैया कराया जाता है। जब इनकी लिस्ट बनी तो राहुल यादव फाजिलपुरिया का नाम सामने आया था। ईडी ने फाजिलपुरिया से जुलाई में दस घंटे पूछताछ की थी। गुरुवार को एल्विश ईडी के सवालों का सामना करने फिर से पहुंचे। एल्विश यादव से जुलाई में भी पूछताछ हुई थी। गुरुवार को एल्विश ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए इसलिए हो सकता है कि उन्हें आगे भी पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया जाए।
यूट्यूबर एल्विश यादव नए विवाद में फंसे, विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन में प्रतिबंध तोड़ने का आरोप, जांच का आदेश
लखनऊ ईडी दफ्तर में एल्विश यादव से आठ घंटे पूछताछ चली। एजेंसी के अफसरों ने एल्विश से रेव पार्टियां आयोजित करने के लिए ली गई फीस और अब तक बनाई गई संपत्ति पर कई सवाल किए। लेकिन एल्विश ने कई सवालों का जवाब नहीं दिया तो कई जवाब से ईडी के अफसर संतुष्ट नहीं हुए। पूछताछ के बाद एल्विश मीडिया के सवालों से बचकर निकल गए। ईडी उन्हें जल्दी ही पूछताछ के लिए फिर बुला सकती है।
क्या है 'जहर कांड' जिसमें एल्विश यादव का बिगड़ा 'सिस्टम', पहुंच गए हवालात
रेव पार्टियों के लिए सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त में फंसे बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) का केस दर्ज किया गया था। ईडी लखनऊ जोन टीम इस मुकदमे की जांच कर रही है। ईडी ने एल्विश के बैंक खातों से हुए लेन-देन का पूरा ब्योरा पहले ही जुटा रखा है। एल्विश के पास मौजूद लग्जरी गाड़ियों की भी पूरी जानकारी ईडी के पास है। ईडी ने एल्विश को 1 सितम्बर को बुलाया था लेकिन उन्होंने 5 सितंबर तक का समय लिया था।
मशहूर गायक राहुल फाजिलपुरिया पर बरस रहे ED के सवाल, एल्विश यादव सांप केस में पूछताछ जारी
सूत्रों का कहना है कि ईडी ने एल्विश यादव से सांपों के जहर की आपूर्ति से जुड़े बहुत सारे सवाल पूछे। यह भी पूछा गया कि सांपों के जहर का असली खेल क्या है। सांप का जहर इस्तेमाल करने के लिए रेव पार्टी में आने वालों से कितनी रकम वसूली जाती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।