Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़During excavation Bijnor pot was found from ground when opened it was found to be full of treasure

यूपी में खुदाई के दौरान जमीन से निकली हांडी, खोलकर देखा तो अंदर भरा था 'खजाना', मजदूरों के उड़े होश

  • यूपी के बिजनौर में कब्रिस्तान की दीवार बंदी कराने जाने के दौरान खुदाई में एक हांडी मिली। जमीन से निकली इस हांडी को खोलकर देखा गया तो उसके अंदर खजाना नजर आया। खजाने की खबर आग की तरह फैल गई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 7 Dec 2024 08:12 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बिजनौर में कब्रिस्तान की दीवार बंदी कराने जाने के दौरान खुदाई में एक हांडी मिली। जमीन से निकली इस हांडी को खोलकर देखा गया तो उसके अंदर खजाना नजर आया। खजाने की खबर आग की तरह फैल गई। मजदूर भी हक्का-बक्का रह गए। दरअसल हांडी में पौराणिक काल के सिक्के मिले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह 800 साल पुराने हैं। पुलिस ने सिक्कों को कब्जे में लेकर जिला प्रशासन को सूचना दी है। सिक्के पुरातत्व विभाग को सौंपे जाएंगे।

शुक्रवार को ग्राम करौंदा चौधर में मनरेगा के अंतर्गत कब्रिस्तान की दीवार बंदी कराई जा रही थी। रोजगार सेवक के दिशा-निर्देश में काम चल रहा था, तभी एक मजदूर को खुदाई के दौरान मिट्टी की एक हांडी मिली। मिट्टी की हांडी को खोलने पर उसमें से 15 पौराणिक सिक्के मिले। सिक्कों का रंग सफेद होने के कारण ऐसा लगता है कि वे चांदी हैं। सिक्कों पर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है। एक व्यक्ति के अनुसार सिक्कों पर सन 1191 लिखा है।

घटना की सूचना नौशाद ने ग्राम प्रधान इकरार अंसारी को दी। इकरार अंसारी ने मामले की सूचना थाना कोतवाली देहात में दी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पहुंचे तथा सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया। राजेश कुमार ने बताया कि सिक्कों को कब्जे में लेने के बाद जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है। उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार कार्य किया जाएगा।

दो महीने पहले कुशीनगर में मिली थी पुरानी प्रतिमा

दो महीने पहले कुशीनगर जिले में भी खुदाई के दौरान खेत में खुदाई के दौरान एक पुरानी प्रतिमा मिली थी। जिसमें एक साथ दुर्गा, लक्ष्मी, गणेश, शंकर सहित छह की प्रतिमाएं थीं। इसकी जानकारी होने पर काफी संख्या लोग जुट गए थे। दरअसल वार्ड नंबर 16 निवासी रामाज्ञा सिंह का खेत बगल के गांव गौनरिया सीवान से सटा है। परिजनों ने बताया था कि रामाज्ञा सिंह की एक 18 वर्षीय बेटी सविता गुरुवार को यकायक खेत की तरफ भागने लगी। परिजन भी पीछे से उसके साथ गए। परिजनों के अनुसार लड़की के कहने पर खेत में लगे एक आम के पेड़ के नीचे खुदाई की। खुदाई के दौरान पीतल की प्रतिमा मिली। खेत में ही एक किनारे टेंट लगाकर उसे रख दिया गया। इसकी भनक लगते ही गांव के अन्य लोग भी पहुंच गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें