Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़drunken youth tore uniform after assaulting constable in Moradabad

शराब के नशे में धुत युवक ने कांस्टेबल से की बदसलूकी, मारपीट के बाद फाड़ दी वर्दी

  • मुरादाबाद में एक नशे में धुत युवक ने सिपाही के साथ बदसलूकी की। उसने सिपाही के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ डाली। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 02:40 PM
share Share

यूपी के मुरादाबाद में एक शराबी युवक ने जमकर हंगामा काटा। जब सिपाही उसे रोकने पहुंचा तो उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। यहां तक कि उसकी वर्दी भी फाड़ डाली। वहीं, मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। बाद में अन्य सिपाही पहुंचे और आरोपी को पकड़कर थाने में ले गए। वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये घटना नागफनी थाना क्षेत्र का है। सोमवार को सिपाही आकाश कुमार ड्यूटी पर था। उसे सूचना मिली कि दसवां घाट में मीना मस्जिद के पास एक युवक शराब पीकर हंगामा करते हुए लोगों को गाली-गलौज और मारपीट कर रहा है। इस पर आकाश उसे पकड़कर थाने की ओर ले जाने लगा तो आरोपी हमलावर हो गया और वह सिपाही के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। यहां तक कि खींचकर सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी। आरोपी सिपाही से लिपट कर उसके ऊपर घूंसा और थप्पड़ चलाता रहा। इस दौरान मौके पर दर्जनों लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे। किसी ने भी सिपाही की मदद करने की कोशिश नहीं की। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

सिपाही आकाश ने थाने में फोनकर पूरी घटना की जानकारी दी। थोड़ी ही देर में लैपर्ड टीम और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने आरोपी को खींच कर बाइक पर बैठाया और अपने साथ लेकर चले गए। वहीं आकाश ने मारपीट की घटना की तहरीर दी। इस मामले में एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि दसवां घाट में हंगामे की सूचना पर सिपाही आकाश कुमार मौके पर पहुंचे थे। जहां मोहित नाम के युवक ने उनके साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। फिलहाल केस दर्द कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें