Hindi NewsUP Newsdriver who dropped mahamandaleshwar off in ghaziabad has been found and pooja is looking to surrender
महामंडलेश्वर को गाजियाबाद छोड़ने वाला ड्राइवर मिल गया, सरेंडर करने की फिराक में पूजा

महामंडलेश्वर को गाजियाबाद छोड़ने वाला ड्राइवर मिल गया, सरेंडर करने की फिराक में पूजा

संक्षेप: पुलिस ने टैक्सी चालक को हिरासत में ले लिया है। उधर, मंगलवार को पूजा की ओर से डाली गई जमानत याचिका को अधिवक्ताओं ने वापस ले लिया। इस आधार पर जिला जज अनुपम कुमार की अदालत ने याचिका को निरस्त कर दिया। 26 सितंबर की रात को 25 वर्षीय अभिषेक गुप्ता की बाइक सवार दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Wed, 8 Oct 2025 12:31 PMAjay Singh संवाददाता, अलीगढ़
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र में टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक की हत्या के मामले में फरार 25 हजार की इनामी महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय का 11 दिन बाद पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है। तीन राज्यों में दबिश देने के बीच जानकारी मिली कि पूजा एक टैक्सी से गाजियाबाद पहुंची थी। अनुमान है कि वह किसी आश्रम में छिपी हो सकती है। इस बात की आशंका है कि पूजा अदालत में सरेंडर करने की फिराक में है और वह इसके लिए सही मौके के इंतजार में है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस ने टैक्सी चालक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उधर, मंगलवार को पूजा की ओर से डाली गई जमानत याचिका को अधिवक्ताओं ने वापस ले लिया। इस आधार पर जिला जज अनुपम कुमार की अदालत ने याचिका को निरस्त कर दिया। 26 सितंबर की रात को हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कचौरा निवासी 25 वर्षीय अभिषेक गुप्ता की बाइक सवार दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों शूटरों के अलावा नौरंगाबाद निवासी पूजा शकुन पांडेय के पति अशोक पांडेय को जेल भेज दिया। वह अभिषेक को दूर नहीं होने देना चाहती थी। जब अभिषेक ने खैर में टीवीएस का शोरूम खोला तो उसमें भी पार्टनरशिप की बात कहती थी। पूजा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी हैं। पूजा ने अधिवक्ता के माध्यम से अग्रिम जमानत के लिए सत्र न्यायालय में अर्जी डाली थी। इस पर मंगलवार को सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ताओं ने उसे वापस (नॉट प्रेस) ले लिया। डीजीसी अमर सिंह तोमर ने बताया कि जमानत याचिका नॉट प्रेस होने के चलते उसे निरस्त कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:हत्या से पहले पूजा ने फिल्मी गीत पर बनाई रील, लोग बोले-‘कातिल नागिन’

आत्मसमर्पण कर सकती है पूजा

जमानत याचिका वापस होने के बाद अब इस बात का अंदेशा तेज हो गया है कि पूजा किसी भी वक्त अदालत में सरेंडर कर सकती है। इस पर पुलिस की भी निगाह है। हालांकि पुलिस ने पूजा के तमाम रिश्तेदारों व करीबियों को रडार पर ले रखा है। माना जा रहा है कि जल्द उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।

रोरावर क्षेत्र में टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक की हत्या के मामले में फरार 25 हजार की इनामी महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय का 11 दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। तीन राज्यों में दबिश देने के बीच जानकारी मिली है कि पूजा गाजियाबाद के किसी आश्रम में छिपी हो सकती है। उधर, मंगलवार को पूजा की ओर से डाली गई जमानत याचिका को अधिवक्ताओं ने वापस ले लिया।

ये भी पढ़ें:लव अफेयर में मर्डर: एक ही जगह पर छिपी है 25 हजार की इनामी महामंडलेश्वर

आज मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है पुलिस

पूजा घटना वाले दिन ही टैक्सी से फरार हो गई थी। चालक ने पूछताछ में बताया कि उसने पूजा को गाजियाबाद में छोड़ा था। पुलिस ने वहां जाकर दबिश दी, मगर उसका कोई पता नहीं चला। लेकिन, वहां से पूजा के बारे में अहम सुराग मिले हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस बुधवार को मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।

क्या बोली पुलिस

एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि जिस टैक्सी से पूजा गई थी। उस टैक्सी चालक को हिरासत में लिया गया है। अभी पूछताछ की जा रही है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |