डांस के दौरान दबंगई, बालाओं पर लुटाए नोट; फिर करने लगे फायरिंग

डांस के दौरान दबंगई, बालाओं पर लुटाए नोट; फिर करने लगे फायरिंग
Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तान
Mon, 4 Nov 2024, 08:02:AM

Firing in Dance: बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के धंतिया गांव में एक शादी समारोह में बालाओं ने डांस किया। डांस कर रही बालाओं पर दबंगों के असलहा से फायरिंग की, उन पर नोट लुटाए। किसी ने कार्यक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक्स पर पोस्ट होने पर अधिकारियों ने पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया।

फतेहगंज पश्चिमी के गांव धंतिया में प्रधान के पुत्र की शादी का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान शनिवार रात में मंडप का कार्यक्रम हो रहा था। आरोप है कि कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए, डांस किए। बालाओं के साथ कई दबंगों ने डांस किया। बालाओं पर नोट उड़ाए। स्टेज पर डांस कर रहे व्यक्ति ने बेखौफ होकर असलहा से फायरिंग की। किसी ने डांस और फायरिंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। किसी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने फतेहगंज पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है धंतिया साइबर क्राइम के मामलों में पुलिस कई बार गांव में छापे मार चुकी है। प्रधान हारिस ने बताया मेरे बेटे का शनिवार को मंडप था। मंडप में डीजे लगा था। फायरिंग नहीं हुई।

सीओ हाइवे नितिन कुमार ने बताया वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमें में सात आठ लोगों के नामजद व दस से 15 लोग अज्ञात हैं। पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।

ऐप पर पढ़ें
MarriageUp NewsUP News TodayUp News OnlineUp News In Hindi
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीएजुकेशन
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।