Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़dog got relief after 3 days doctor performed an operation removed stone from kidney

तीन दिन से परेशान कुत्‍ते को ऐसे मिला आराम, डॉक्‍टर ने ऑपरेशन कर गुर्दे से निकाली पथरी

किसी इंसान के मूत्राशय में और गुर्दे में पथरी की समस्या का होना आम बात है लेकिन किसी जानवर को यह समस्या होना सामान्‍य नहीं है। ऐसा ही मामला अलीगढ़ में एक पालतू स्वान में पाया गया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 06:50 AM
हमें फॉलो करें

Dog surgery: किसी इंसान के मूत्राशय में और गुर्दे में पथरी की समस्या का होना आज कल आम बात है लेकिन किसी जानवर को यह समस्या होना सामान्‍य नहीं है। ऐसा ही मामला अलीगढ़ में एक पालतू स्वान में पाया गया। जिसका एक्सरे करने पर पता चला कि उसके मूत्राशय में एक सेंटीमीटर से अधिक बड़ी पथरी है।

अलीगढ़ निवासी वंशिका के पास अपना लासा एप्सो (Lhasa Apso) मादा श्वान प्रजाति का एक पालतू स्वान है। जिसे पिछले तीन दिनों से मूत्र विसर्जन नहीं हो रहा था। उन्होंने उसे कई जगह दिखाया पर कोई आराम नहीं मिल पा रहा था। डॉ विराम वार्ष्णेय से दिखाया। लक्षणों के आधार पर उसका एक्सरे करवाया तो मालूम हुआ उसके मूत्राशय में एक पथरी है। डॉ विराम ने शल्य चिकित्सा विधि "सिस्टोटॉमी "द्वारा एक सेंटीमीटर से बड़ी पथरी को निकालकर सफल ऑपेरशन किया। सर्जरी के अगले दिन से ही श्वान को आराम मिलने लगा। करीब बीस दिनों बाद डॉगी पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

डॉ. विराम ने बताया यह समस्या तब होती है जब मूत्राशय में खनिजों के जमाव से पथरी बन जाती है। पथरी के कारण डॉगी को दर्द, जलन और पेशाब में समस्या होती है। उन्होंने बताया कि अगर आपके किसी भी पेट् को मूत्र विसर्जन में समस्या हो रही है तो आपको तभी सतर्क हो जाना चाहिए। इलाज़ में अधिक विलंब करना जानलेवा साबित हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें