Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Dispute over procession routes in Bareilly associations stopped from taking out processions

बरेली में जुलूस के रास्तों को लेकर विवाद, अंजुमनों को जुलूस निकालने से रोका

  • बरेली में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पुराना शहर से निकलने वाले जुलूस को लेकर एक बार फिर विवाद बन गया है। शनिवार देर रात तक लगातार पुलिस और मुस्लिम समुदाय से जुड़े जिम्मेदार लोग बातचीत कर रहे हैं।

बरेली में जुलूस के रास्तों को लेकर विवाद, अंजुमनों को जुलूस निकालने से रोका
Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताSun, 15 Sep 2024 06:23 PM
share Share

बरेली में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पुराना शहर से निकलने वाले जुलूस को लेकर एक बार फिर विवाद बन गया है। शनिवार देर रात तक लगातार पुलिस और मुस्लिम समुदाय से जुड़े जिम्मेदार लोग बातचीत कर रहे हैं। मसले का हल अभी तक नहीं हुआ है। मामला रास्ते से जुलूस निकालने को लेकर बना हुआ है। पुराना शहर से निकलने वाले जुलुस-ए-मोहम्म्दी निकलाने के दौरान बीते साल मीरा की पैठ पर रास्ते को लेकर विवाद बना हुआ है। दरगाह आला हजरत, इत्तेहादुल मुस्लिमीन समेत तमाम अंजुमनों के जिम्मेदार शनिवार देर रात थाना बारादरी ओर अन्य जगहों पर बातचीत कर रहे हैं।

इत्तेहादुल मुस्लिमीन के महासचिव अंजुम शमीम ने बताया कि पुलिस अधिकारियों से बातचीत लगातार की गई। मामला जगतपुर चौराहा होते हुए पास की गली है ये करीब 22 अंजुमनों का परंपरागत रास्ता है। पिछले साल इस रास्ते पर कुछ लोगों ने विरोध किया था। लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है और उन अंजुमनों के लिए कोई नया रास्ता भी प्रशासन अभी तक तय नहीं कर पाया है। इसको देखते हुए दरगाह आला हजरत के जिम्मेदारों ने एलान किया है कि जब तक अंजुमनों को परंपरागत रास्ता जुलूस में शामिल होने के लिए नहीं दिया जाता तब तक ना पुराने शहर का जुलूस निकाला जाएगा ना ही सोमवार को नये शहर का जुलूस निकालेंगे। फिलहाल अभी बातचीत जारी है। जुलूस वाली अंजुमनों को फिलहाल रोक दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें