लोकसभा चुनाव परिणामों से बौखला गई है भाजपा सरकार, डिंपल का हमला, राहुल गांधी का समर्थन
मैनपुरी के करहल के ग्राम नगला टांक में पहुंचीं सांसद डिंपल यादव केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसीं। कहा कि यूपी के परिणामों से भाजपा सरकार बौखला गई है। उपचुनाव में भी भाजपा हारेगी।
मैनपुरी के करहल के ग्राम नगला टांक में पहुंचीं सांसद डिंपल यादव केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसीं। कहा कि यूपी के परिणामों से भाजपा सरकार बौखला गई है। आने वाले उपचुनाव में करहल ही नहीं बल्कि सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी। करहल में मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के कार्यक्रमों पर डिंपल ने कहा कि मैनपुरी में लोकसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा के बड़े-बड़े नेता आए लेकिन यहां की जनता ने सपा को जिताया और आगे भी जिताएगी।
डिंपल ने कहा कि बुलडोजर और एनकाउंटर की नकारात्मक राजनीति करने वाली भाजपा सरकार जाति विशेष के लोगों को निशाना बना रही है। मंगेश यादव के एनकाउंटर पर डिंपल ने कहा कि यूपी में मानवता की हत्या हो रही है। पूरे देश में गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने अखिलेश के बयान पर कहा कि उन्होंने सपा सरकार बनने पर गोरखपुर के गलत कामों पर बुलडोजर चलाने की बात कही है, इसे गलत ढंग से पेश न किया जाए। वक्फ बोर्ड बिल के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये बिल कमेटी के पास गया है। कमेटी ही इसमें कोई फैसला करेगी।
राहुल गांधी के समर्थन में बोलीं डिंपल
सांसद डिंपल यादव ने अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान का समर्थन किया और कहा कि सच बोलने के लिए कोई स्थान नहीं होता। पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। पूरी दुनिया जानती है कि भारत में महिलाओं की स्थिति क्या है। यहां विदेशी महिलाएं आ रही हैं उनके साथ भी बलात्कार हो रहे हैं। उन्होंने भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बयान पर कहा कि ये लोग नफरत और घृणा के जो बीज बो रहे हैं उन्हें अंकुरित करने की कोशिश भी कर रहे हैं। अफवाहें फैलाकर बंटवारे की राजनीति की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।