सेवा से सीखें योजना में युवाओं की रोगियों की सेवा
Deoria News - देवरिया में 'मेरा युवा भारत' कार्यक्रम के तहत युवाओं ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में सेवा कार्य किया। उन्होंने मरीजों की समस्याओं को समझा और विभिन्न कार्यों में सहयोग किया, जैसे आभा आईडी बनाना...

देवरिया, निज संवाददाता। मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं ने सोमवार को महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित सेवा से सीखें थीम पर सेवा कार्य किए। युवाओं ने दवा कराने आए लोगों की समस्याएं जानीं और उनका सहयोग किया। अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम के नोडल असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. खुसरु नोमानी ने बताया कि युवा स्वयं सेवक आभा आईडी बनाने, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के पंजीकरण, मरीजों को दवाई वितरण, ओपीडी प्रबंधन सहित विभिन्न कार्यों में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हेल्प डेस्क पर अंशु कन्नौजिया व अमित कुमार तिवारी, आभा आईडी पंजीकरण कार्य हेतु देवव्रत पाण्डेय, अमृता यादव व प्रीति गोंड़, ब्लड जांच केन्द्र पर रिकेश कुमार, आयुष्मान कार्ड हेतु नागेंद्र कुमार, ओपीडी अमृता यादव व राहुल मल्ल सेवा कार्य किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।