Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाYouth Dies in Road Accident While Going to Get Shave in Kanchanpur

सड़क हादसे में युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

तरकुलवा के कंचनपुर चौराहे पर दाढ़ी बनवाने जा रहे युवक धीरज गुप्ता की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेजा। धीरज के पिता और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 16 Aug 2024 09:08 PM
share Share

तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। कंचनपुर चौराहे पर दाढ़ी बनवाने जा रहे एक युवक की मार्ग दुर्घटना मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया।

तरकुलवा थाना क्षेत्र के सिरसिया गोठा निवासी धीरज गुप्ता (22) पुत्र दीनानाथ 15 अगस्त के सुबह दाढ़ी बनवाने के लिए अपने घर से पैदल कंचनपुर चौराहा पर जा रहा था कि अभी वह चट्टी मोड टावर के सामने पहुंचा था कि उधर से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी अभी परिजन उसको लेकर देवरिया पहुंच ही रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

यह सूचना मिलते ही नोएडा में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहे उसके पिता को मिली तो दहाड़ मार के रोने लगे।घर पर मां राजकुमारी देवी का भी रो रो के बुरा हाल हो गया। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें