पुराने विवाद में युवक को चाकू घोंपा, गंभीर
देवरिया, निज संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर बाजार करने गए युवक पर मनबढ़ ने...

देवरिया, निज संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर बाजार करने गए युवक पर मनबढ़ ने चाकू से गोद दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। परिवार के लोगों ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के पननहा गांव के रहने वाले नरेन्द्र यादव(26) पुत्र कैलाश का पुरानी रंजिश एक व्यक्ति से चलता है। रविवार को नरेन्द्र यादव बाजार करने के लिए इन्दूपुर चौराहे पर गए हुए थे। जहां पर मनबढ़ युवक पुरानी रंजिश को लेकर नरेन्द्र को चाकू से प्रहार कर दिया। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। आस पास के लोग घायल को इलाज के लिए गौरीबाजार लेकर गए। जहां से परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने युवक की स्थिति गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
