Young Man Drowns During Idol Immersion in Deoria s Gauribazar देवरिया में मूर्ति विसर्जन करने गया युवक तालाब में डूबा, मौत, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsYoung Man Drowns During Idol Immersion in Deoria s Gauribazar

देवरिया में मूर्ति विसर्जन करने गया युवक तालाब में डूबा, मौत

Deoria News - - करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद मछुआरों ने निकाला युवक का शव

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 2 Oct 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
देवरिया में मूर्ति विसर्जन करने गया युवक तालाब में डूबा, मौत

गौरीबाजार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के गौरीबाजार क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन करने गए युवक की तालाब में डूब कर मौत हो गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद मछुआरों ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। सूचना पाकर सीओ व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरीबाजार के भरिया में दशहरा मेला के बाद गुरुवार को दोपहर में एक बजे के करीब मूर्ति लेकर युवक गांव के तालाब में विसर्जित करने निकले थे। इसीबीच कुछ युवक आगे बढ़ गए और तालाब में स्नान करने लगे। मूर्ति विसर्जन के बाद तालाब में युवकों के साथ स्नान कर रहा गोविंद गौतम (32) पुत्र स्व. राममिलन प्रसाद नही दिखा तो ग्रामीणों ने तालाब में उसकी खोजबीन की।

नही मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में मछुआरों ने तालाब में जाल डालकर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद गहरे पानी से शव को बाहर निकाला। तालाब पर पहुंचे परिवार के लोग दहाड़े मार पर रोने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गोविंद अपने भाई अरविंद व बहन रीना से छोटा था। शादी हुई थी, लेकिन पत्नी छोड़ कर चली गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।