Young Man Commits Suicide in Bhathparrani After Losing Money in Online Game घर में फांसी लगाकर युवक ने दी जान, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsYoung Man Commits Suicide in Bhathparrani After Losing Money in Online Game

घर में फांसी लगाकर युवक ने दी जान

Deoria News - भाटपाररानी के खैराट गांव में प्रेमनाथ बरनवाल (26) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने विदेश जाने के लिए ब्याज पर 55,000 रुपये लिए थे, जिन्हें उसने ऑनलाइन गेम में हार दिया था। घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 29 Dec 2024 07:41 PM
share Share
Follow Us on
घर में फांसी लगाकर युवक ने दी जान

भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। खामपार थाना क्षेत्र के खैराट गांव में शनिवार की शाम को एक युवक अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दिया। उसका शव फंदे से लटकता देख परिजन दंग रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

थाना खैराट गांव निवासी प्रेमनाथ बरनवाल (26) पुत्र राजेन्द्र बरनवाल मुम्बई में प्राइवेट नौकरी करता था। उसके पिता गांव में किराने की दुकान चलाते है। 19 दिसम्बर को प्रेमनाथ मुम्बई से घर आया था। शनिवार की सुबह वह अपने मां को देवरिया को भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर बाइक से लाकर छोड़कर घर चला गया। घर आने के बाद वह अपने कमरे में चला गया। शाम को करीब 3 बजे प्रेमनाथ कमरे में पंखे की कुण्डी से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दिया।

घटना के समय घर में कोई नहीं था,मां देवरिया तथा उसकी पत्नी मायके गयी थी। उसके पिता अपने दुकान पर बैठे हुए थे। शाम को उसके पिता गाय को बांधने के लिए कमरे के बाहर से उसे आवाज दिए, लेकिन अन्दर से कोई आवाज नहीं आयी। उन्होंने कमरे के दरवाजे पर पैर से मारे, जिससे दरवाजा खुल गया, दरवाजा खुलने के बाद अन्दर का नजारा देख कर वह दंग रह गए।

अंदर प्रेमनाथ का शव फंदे से लटक रहा था। शव को लटकता हुआ देखकर चिल्लाने लगे, आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ इक्कठा हो गयी। इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की मां पार्वती व पत्नी प्रिन्सी का रो-रो कर बुरा हॉल था। मृतक तीन भाईयों में दूसरे नम्बर का था, उसकी इसी वर्ष मार्च में शादी हुई थी।

गेम में हार गया था विदेश जाने को ब्याज पर लिया रूपया

पिता की मानें तो प्रेमनाथ ने विदेश जाने के लिए एक व्यक्ति से ब्याज पर 55 हजार रूपये लिए थे। रूपयों को रविवार को एजेन्ट को देने थे, लेकिन वह रूपये भी वह मोबाइल पर आनलाइन गेम में हार चुका था। शायद इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।