World Tuberculosis Day Awareness Program Marks 100 Days of TB-Free India Campaign टीबी और संचारी रोगों के प्रति किया गया जागरूक , Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsWorld Tuberculosis Day Awareness Program Marks 100 Days of TB-Free India Campaign

टीबी और संचारी रोगों के प्रति किया गया जागरूक

Deoria News - देवरिया में विश्व क्षय रोग दिवस पर टीबी मुक्त भारत अभियान के 100 दिन पूरे होने पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीबी के लक्षण, उपचार और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में जानकारी दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 25 March 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
टीबी और संचारी रोगों के प्रति किया गया जागरूक

देवरिया, निज संवाददाता। सोमवार को विश्व क्षय रोग दिवस पर टीबी मुक्त भारत अभियान के 100 दिन पूरे होने पर पथरदेवा ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएचओ के नेतृत्व में पेसेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म के सहयोग से टीबी बीमारी, लक्षण, उपचार और एक अप्रैल से चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रति जागरूक किया गया।

पीएचसी पथरदेवा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के 100 दिन पूरे होने पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंजरिया, सेमरी, गरीब पट्टी, रामपुर शुक्ल, गरीब पट्टी में पीएसपी के सदस्यों सीएचओ, ग्राम प्रधान, आशा संगिनी, आशा, आंगनबाडी, शिक्षक, फाइलेरिया मरीज के सहयोग से टीबी बीमारी व संचारी रोंगो फाइलेरिया, मलेरिया, कालाजार से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। टीबी के लक्षण, जांच और शीघ्र इलाज के बारे में बताया गया। लोगों बताया कि यदि किसी व्यक्ति को टीबी के लक्षण हैं, तो उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर,पीएचसी, सीएचसी या जिले पर जांच करानी चाहिए। सरकारी प्रावधानों के अनुसार इन स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध है। टीबी के लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है, जिससे कि समय से जाँच और इलाज हो सके। जागरूकता शिविर में निक्षय पोर्टल पर आईडी बनाई गई। लक्षण वाले मरीजों की बलगम जांच के लिए पीएचसी पर भेजी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।