ओवरब्रिज के नीचे सब्जी व्यापार बंद करने की मांग
Deoria News - विश्व हिन्दू महासंघ की बैठक में गोरखपुर रोड ओवरब्रिज के नीचे हो रहे अवैध सब्जी व्यापार को बंद करने की मांग की गई। नगर महामंत्री संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि यह व्यापार खतरनाक है और इससे लोगों की जान को...

देवरिया, निज संवाददाता। विश्व हिन्दू महासंघ की बैठक रविवार को नई बाजार में हुई। इसमें गोरखपुर रोड ओवरब्रिज के नीचे हो रहे सब्जी व्यापार को बंद करने की मांग की गई। नगर महामंत्री संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि ओवरब्रिज के नीचे हो रहा व्यापार पूरी तरह अवैध व खतरनाक है।
यहां ओवरब्रिज से कभी भी कोई गाड़ी रेलिंग तोड़कर नीचे गिर सकती है। इससे बहुत सारे लोगों की जान जा सकती है। उन्होंने प्रशासन से ओवरब्रिज के नीचे सब्जी व्यापार को बंद करने की मांग की। मांगे नहीं माने जाने पर मुख्यमंत्री से गुहार लगाने की बात कही।
बैठक में वरिष्ठ जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौरसिया, गंगासागर, दिनेश बरनवाल, रमेश चौहान, नीरज, त्रिलोकी जायसवाल, जयप्रकाश बरनवाल, जयप्रकाश, ओमप्रकाश, सतीश चंद्र गुप्ता, संजय चौरसिया, धनंजय चौहान, रामकृपाल, बबलू मद्देशिया आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।