Woman s Funeral Disrupted by Thief at Bhagalpur Ghat New Fee Structure Implemented अंतिम संस्कार के लिए भागलपुर में 5 सौ शुल्क निर्धारित, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsWoman s Funeral Disrupted by Thief at Bhagalpur Ghat New Fee Structure Implemented

अंतिम संस्कार के लिए भागलपुर में 5 सौ शुल्क निर्धारित

Deoria News - भागलपुर घाट पर एक महिला की अंतिम यात्रा के दौरान एक युवक अर्थी से कील नोच कर भाग गया। इस घटना को देखते हुए ग्राम पंचायत ने अंतिम संस्कार के लिए 500 रुपये शुल्क तय किया है। ग्राम प्रधान पति ने दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 20 Aug 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
अंतिम संस्कार के लिए भागलपुर में 5 सौ शुल्क निर्धारित

भागलपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। भागलपुर घाट पर महिला की अर्थी से कील नोच कर एक युवक भाग गया। शव लेकर आये लोगों से अक्सर यहां पर कुछ लोग दुर्व्यवहार भी करते हैं। इसे देखते हुए अंतिम संस्कार के लिए पांच सौ रुपए शुल्क ग्राम पंचायत की तरफ से निर्धारित किया गया है। भागलपुर के ग्राम प्रधान पति बृजभूषण यादव द्वारा तत्काल पेंटर को बुलाकर दो जगहो पर स्पष्ट अक्षरों में लिखवा दिया गया कि यहां अंतिम संस्कार का शुल्क पांच सौ रुपये ही डोम को देना है। इससे ऊपर सफाई आदि के नाम पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। जिस डोम का घाट का दिन होगा वह घाट पर रहेगा।

दुसरा डोम वहां नहीं आएगा। किसी को भी असुविधा होने पर वहां दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।