Wheat Demonstration Under Atma Scheme in Deoria District for Rabi Season रबी में आत्मा योजना में गेहूं का होगा प्रदर्शन, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsWheat Demonstration Under Atma Scheme in Deoria District for Rabi Season

रबी में आत्मा योजना में गेहूं का होगा प्रदर्शन

Deoria News - देवरिया जिले में रबी सीजन में आत्मा योजना के तहत गेहूं का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रत्येक विकास खण्ड में 40 एकड़ के प्रदर्शन और 3 हेक्टेयर के फॉर्म स्कूल का प्रदर्शन होगा। किसानों को मुफ्त गेहूं का बीज,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 5 Oct 2025 09:46 AM
share Share
Follow Us on
रबी में आत्मा योजना में गेहूं का होगा प्रदर्शन

देवरिया, निज संवाददाता। रबी सीजन में जिले में आत्मा योजना के अंतर्गत गेहूं का प्रदर्शन किया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड में एक एकड़ के 40 प्रदर्शन होंगे,जबकि 1 हेक्टेयर के तीन फॉर्म स्कूल का प्रदर्शन किया जायेगा। किसानों को मुफ्त गेहूं का बीज और कृषि निवेश दिया जायेगा। प्रदर्शन वाले गांव में फील्ड डे कार्यक्रम का आयोजन होगा। किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने का तरीका सिखाने, कम लागत में अधिक पैदावार लेने तथा अन्य किसानों को प्रेरित करने को खरीफ व रबी सीजन में विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि विभाग द्वारा फसलों का प्रदर्शन कराया जाता है। इसमें किसानों को मुफ्त बीज, कृषि निवेश व कीटनाशक आदि दिया जाता है।

रबी सीजन में आत्मा योजना के तहत जिले के प्रत्येक विकास खण्ड में एक एकड़ के 40 गेहूं का प्रदर्शन कराया जायेगा। जबकि फार्म स्कूल के तहत प्रत्येक ब्लाक में एक हेक्टेयर का तीन-तीन प्रदर्शन होगा। इसमें चयनित किसानों को राजकीय कृषि बीज भंडारों से मुफ्त गेहूं का बीज, कृषि निवेश व कीटनाशक उपलब्ध कराया जायेगा। जिन गांवों प्रदर्शन होगा वहां पर सीजन में फील्ड डे कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें किसानों को बेहतर पैदावार लेने का विशेषज्ञों द्वारा तरीका बताया जायेगा। एसएमएस धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि फील्ड के कर्मचारियों द्वारा गेहूं प्रदर्शन को किसानों का चयन किया जा रहा है। चयन के बाद बीज उपलब्ध कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।