Waterlogging in Deoria Leads to Dangerous Potholes on Roads जानलेवा गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, चलना मुश्किल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsWaterlogging in Deoria Leads to Dangerous Potholes on Roads

जानलेवा गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, चलना मुश्किल

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। सड़क पर जलभराव होने से शहर की कई सड़कें टूट कर

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 20 Sep 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
जानलेवा गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, चलना मुश्किल

देवरिया, निज संवाददाता। सड़क पर जलभराव होने से शहर की कई सड़कें टूट कर जानलेवा गड्ढे में तब्दील हो गईं हैं। इन सड़कों पर बाइक व पैदल राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है। कीचड़ व पानी के बीच बाइक सवार हिचकोले खाते हुए आने- जाने को मजबूर हैं। वहीं रात के अंधेरे में बाइक व साइकिल सवार इन सड़कों पर गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। देवरिया- हाटा मार्ग पर मेहड़ा पुरवां में विद्युत उपकेन्द्र के समीप जलनिकासी का कोई प्रबंध नहीं होने से सड़क पर बारिश के बाद जलभराव हो रहा है। जिससे सड़क जगह- जगह टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है।

सड़क पर करीब सौ मीटर की दूरी में डेढ़ दर्जन से अधिक बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसपर चलने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेज रफ्तार बाइक चालक अक्सर इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं, वहीं चार पहिया वाहनों का पहिया इन गड्ढों में गिरते ही वाहन अनियंत्रित हो जा रही है। सड़क पर जलभराव होने से आस-पास के लोगों को भी काफी दिक्कते का सामना करना पड़ रहा है, लोग पैदल पानी के बीच ही आने- जाने को मजबूर हैं। बीएसए व एसपी कार्यालय परिसर में भरा पानी, हो रही परेशानी जिलाधिकारी आवास के पीछे स्थित बीएसए कार्यालय परिसर में हल्की सी बारिश होने के बाद जलभराव जैसी स्थित उत्पन्न हो जा रही है। परिसर उबड़- खाबड़ होने व जलनिकासी का ठोस प्रबंध न होने के कारण बारिश का पानी जगह-जगह इक्कठा हो जा रहा है। जिससे कार्यालय के कर्मचारी व अन्य लोगों को कार्यालय में आने-जाने व वाहन खड़ा करने में दिक्कत हो रही है। ऐसा ही एसपी कार्यालय परिसर का भी है, यहां भी परिसर से जलनिकासी का प्रबंध न होने से जलभराव हो जा रहा है। जो एक-एक सप्ताह तक वैसे का वैसे ही भरा रह रहा है। जिससे पुलिसकर्मी व फरियादी वाहन परिसर में खड़ा नहीं कर पा रहे हैं। उन्हे कार्यालय के बाहर ही वाहन खड़ा करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।