आरोपी के घर थानेदार की छापेमारी का वीडियो वायरल
देवरिया के भरौली गांव में चुनाव के दौरान मारपीट के मामले में आरोपी के हाजिर न होने पर पुलिस ने रात को दबिश दी। वीडियो में थानेदार महिलाओं से अभद्र व्यवहार करते दिख रहे हैं। देवरिया पुलिस ने सीओ...
भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के भरौली गांव में चुनाव के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में एक आरोपी के हाजिर नहीं होने पर रात को दबिश देने गए थानेदार तथा अन्य पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें थानेदार आरोपी के घर की महिलाओं से अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे हैं तथा आरोपी वृद्ध को जमानत आने के बाद पीटने का आरोप है। इस मामले में एक्स पर देवरिया पुलिस ने सीओ भाटपाररानी को जांच सौंपने की जानकारी दी है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। भरौली गांव निवासी अवनीश शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने गांव के आनंद गुप्त, कन्हैया गुप्ता, परमानंद गुप्त सहित पांच के खिलाफ मारपीट तथा आईपीसी की धारा 307 में केस दर्ज किया था। पुलिस ने आनंद तथा उसके पिता कन्हैया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह दोनों जमानत पर छूट गए हैं। एक आरोपी परमानंद गुप्त फरार चल रहा है। पुलिस का आरोप है कि लगातार दबिश देने के बाद भी वह न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा है। निरीक्षक रणजीत भदौरिया, पुलिस कर्मी भगवान यादव आदि के साथ दबिश देने गए थे। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें थानेदार आरोपी के हाजिर न होने पर घर को बुलडोजर से गिराने तथा महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस में आरोपी के पिता के साथ भी दुर्व्यवहार करने का मामला आया है। रात को दबिश देने के दौरान महिलाओं से अभद्र शब्दों का करते दिख रहा है। इस दौरान कोई महिला कान्स्टेबल भी नहीं हैं। एक्स पर देवरिया पुलिस ने मामले की जांच सीओ भाटपाररानी को सौंपने की जानकारी दी है।
भाटपाररानी के सीओ, शिव प्रताप सिंह ने कहा, वायरल वीडियो संज्ञान में नहीं है। आरोपी फरार चल रहा है, जिसको न्यायालय में हाजिर होने के लिए दबिश दी थी। लगातार दबिश के बाद भी हाजिर न होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।