गोवंश लदी पिकअप गाड़ी को ग्रामीणों ने पकड़ा, तस्कर फरार
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। गोवश लदी पिकअप गाड़ी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। हालांकि पशु
देवरिया, निज संवाददाता। गोवश लदी पिकअप गाड़ी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। हालांकि पशु तस्कर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को थाने ले गई। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे कुछ पशु तस्कर पिकअप गाड़ी में गोवंशीय पशुओं को लादकर बघौचघाट के रास्ते बिहार ले जा रहे थे। इस दौरान बघौचघाट-पकहां मार्ग पर गुलरबग्गा गांव के करीब गाड़ी का एक्सेल टूट गया। तस्कर उसे ठीक करने में जुटे थे। तभी कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पशुओं के बारे में पूछा तो तस्कर टालमटोल करने लगे। इस पर ग्रामीणों को कुछ शक हुआ।
उन्होंने बघौचघाट पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के आने की भनक मिलते ही वाहन चालक और तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया और थाने ले गई। जांच के दौरान गोवंशीय पशुओं में दो गाय और चार बछड़े मिले। थानेदार विशाल उपाध्याय ने बताया कि मामले में गोवध और पशु क्रूरता अधिनियम तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




