ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियापरिपक्व लोकतंत्र की बुनियाद सजग मतदाता: डीएम

परिपक्व लोकतंत्र की बुनियाद सजग मतदाता: डीएम

देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बुधवार को शहर के जीआईसी में मतदाता...

परिपक्व लोकतंत्र की बुनियाद सजग मतदाता: डीएम
हिन्दुस्तान टीम,देवरियाThu, 26 Jan 2023 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

देवरिया, निज संवाददाता।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बुधवार को शहर के जीआईसी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व एसपी संकल्प शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान विभिन्न नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदान को प्रेरित किया गया।

डीएम सिंह ने कहा कि एक मजबूत और परिपक्व लोकतंत्र की बुनियाद सजग मतदाता और उसका मत होता है। सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई और बिना किसी भय प्रलोभन के योग्य प्रतिनिधि चुनने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता बनने के योग्य होते हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग के इतिहास एवं भूमिका पर संक्षिप्त प्रकाश भी डाला।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्कूली विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली जलकल रोड, महाराजा अग्रसेन विद्यालय, गुरुद्वारा, न्यू कॉलोनी होते हुए वापस जीआईसी पहुंची। इस रैली के माध्यम से छात्रों ने मतदाता बनने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

इस दौरान चित्रकला, रंगोली, भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में अभय पाल, आलिया परवीन, खुशी विश्वकर्मा को भाषण प्रतियोगिता में अनुष्का सिंह, खुशी मणि त्रिपाठी तथा साक्षी तिवारी को सम्मानित किया गया। रंगोली बनाने में गौरी ठाकुर एवं समूह रिंकी प्रजापति एवं समूह तथा प्रियंका चौहान एवं समूह तथा निबंध प्रतियोगिता में खुशी धनगर, ओम मिश्रा, श्रेया कुमारी को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मंजू पांडेय ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ. राजेश झा, मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मंजूर अहमद अंसारी, सीओ जिलाजीत, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीआईओएस विनोद राय, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पीके शर्मा, डीपीओ कृष्णकांत राय, तहसीलदार सदर आनंद नायक सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी, छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद रहे।

डीएम ने बुजुर्ग महिला को किया सम्मानित:

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने दिव्यांग मतदाता सोनू गुप्ता तथा 86 वर्षीय वृद्ध मतदाता विद्यावती देवी को सम्मानित किया। वहीं पहली बार मतदाता बन रहे युवा आस्था उपाध्याय एवं अंकित गोयल को एपिक कार्ड सौंपा। इस दौरान डीएम व एसपी ने बुजुर्ग महिला के साथ फोटो भी खिंचावाया।

नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदान को किया जागरूक

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोकतंत्र के महत्व को स्पष्ट करते हुए योग्य जनप्रतिनिधि चुनने के लिए प्रेरित किया। जीआईसी के छात्र मनीष मौर्य ने मतदान जागरूकता से संबंधित गीत प्रस्तुत किया। महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज तथा केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रस्तुति दी। जीआईसी की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

न्यायालय में भी दिलाई गई मतदान की शपथ

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जेपी यादव के मार्गदर्शन में जनपद न्यायालय के एडीआर भवन पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इशरत परवीन फारुकी द्वारा मध्यस्थ, पैनल अधिवक्ता, कर्मचारीगण, आमजनमानस के साथ मतदाता की शपथ की प्रस्तावना का पाठ किया गया तथा समस्त मतदान में सहभागिता की शपथ ली गयी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता भारतीय संविधान व लोकतांत्रिक परम्परा की मर्यादा को बनाए रखे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए धर्म, वर्ग अथवा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपना मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर मध्यस्थ शेषनाथ चतुर्वेदी, अनिल कुमार सिंह, अधिवक्तागण, कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रदेश स्थापना दिवस पर प्रदर्शनी का दूसरा दिन:

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन मंगलवार को भी राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में सभी सरकारी विभागों की प्रदर्शनी लगी थी। इसमें सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने प्रदर्शनी को देखा।

स्टेडियम व स्कूलों में भी हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बुधवार को जिला खेल कार्यालय में क्रीड़ाधिकारी राजनारायण प्रसाद ने मतदान करने की शपथ दिलाई। इसमें खिलाड़ी, प्रशिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी मोहम्मद अकरम सिद्दिकी, सहायक प्रशिक्षक रवि कुमार शर्मा, सहायक प्रशिक्षक अब्दुल अहद, योगेंद्र सिंह, गिरीश सिंह, पवन कुमार, शालिनी शर्मा, शकील अहमद, अमित कुमार पांडेय, पूजा सिंह, अशोक सिंह, विकास मिश्र, कदीर आलम, सुरेश कुमार, विकास मिश्र आदि शामिल रहे।

दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने सभी शिक्षकों, छात्राओं और कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर डॉ. सुशील कुमार तिवारी, डॉ. प्रफुल्ल राय, डॉ. आलोक रंजन, डॉ. प्रतिमा गुप्ता, डॉ. अनिता सिंह, डॉ. अनुपमा राय, ध्रुवनारायण वर्मा, सावित्री, दिनेश कुमार रावत, योगेंद्र प्रसाद, उमरावती, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।

नगरपालिका परिषद कार्यालय में अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह ने मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान एई जयराम यादव, जेई पूजा, मनोज कुमार, अनोज कुमार श्रीवास्तव, कनक बिहारी कुशवाहा, मनोज कुमार चौरसिया, जावेद खां, सत्येंद्र कुमार सिंह, नारद सिंह, शिव प्रताप सिंह, दिव्या अस्थाना, शांतनु शुक्ला, शारदा प्रजापति, जकीउल हक अंसारी, शिवम सिंह, धनंजय मणि त्रिपाठी, विवेक शुक्ल, अभिषेक शाही आदि मौजूद रहे।

तरकुलवा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोन्हवलिया में ब्लॉक स्काउट शिक्षा तरकुलवा अमरनाथ प्रसाद ने आसपास के मतदाताओं को शपथ दिलाई। इस दौरान ग्राम प्रधान मुन्ना निषाद, देवेंद्र प्रसाद, दीना निषाद, राम अवध निषाद, राहुल गौतम, बुनेला, दिनेश पांडेय, शाजिया कमाल, तारा बेगम, अख्तरी खातून, मायापति, लालमती, पूनम देवी आदि मौजूद रहीं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें