देवरिया में कड़ी सुरक्षा के बीच 22 केन्द्रों पर शुरू हुई यूपीएससी की परीक्षा
Deoria News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा एवं सहायक वन रक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को 22 केंद्रों पर शुरू हुई। परीक्षा में...

देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा एवं सहायक वन रक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को 22 केन्द्रो पर शुरू हुई। पहली पाली में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया। अभ्यर्थियों को विस्तृत रूप से चेक करने के साथ परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया गया। सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा एवं सहायक वन रक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा की प्रारंभिक परीक्षा जिले के 22 केन्द्रो पर हो रही है। रविवार को पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक हुई। प्रवेश के लिए परीक्षा केन्द्रो पर सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थी लाइन लगा दिए, जिसके बाद एक- एक कर बाह्य कर्मियों ने चेक किया और उसके बाद केन्द्रों पर प्रवेश दिया गया।
परीक्षा केन्द्रो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। वहीं परीक्षा पर जिला प्रशासन की पैनी नजर भी बनी रही। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के पर्याप्त इंतजाम भी किए गए थे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए परिषदीय विद्यालयों के 602 अध्यापकों की तैनाती की गई है। जबकि 70 अध्यापकों को रिर्जव भी रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




