Unknown Youth s Body Found in Small Gandak River Near Tarakulwa गंडक नदी में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUnknown Youth s Body Found in Small Gandak River Near Tarakulwa

गंडक नदी में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव

Deoria News - तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। तरकुलवा थाना क्षेत्र के कोन्हवलिया बाबू राय के समीप छोटी गंडक

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 17 March 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
गंडक नदी में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव

तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। तरकुलवा थाना क्षेत्र के कोन्हवलिया बाबू राय के समीप छोटी गंडक में सोमवार की सुबह एक आज्ञात युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त में जुट गयी, लेकिन देर शाम तक उसकी पहचान नहीं हो सकी।

थाना क्षेत्र के कोन्हवलिया बाबू राय गांव के पास छोटी गंडक में सोमवार की सुबह लोगों ने एक अज्ञात युवक का शव पानी मे उतराता हुआ देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव नदी से बाहर निकाल कर उसकी काफी शिनाख्त करने की कोशिश की मगर नाकाम साबित हुई।

मृतक लाइनदार टी-शर्ट, कत्थई और नीला जीन्स पहने हुए था, उसकी उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि शव की शिनाख्त करने की कोशिश की गई है, मगर पहचान नहीं हो पाई है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।