Two Young Women Assaulted by Local Men in Mahuadiha Police File Case खेत की ओर जा रही युवतियों को बागीचे में खींचा, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTwo Young Women Assaulted by Local Men in Mahuadiha Police File Case

खेत की ओर जा रही युवतियों को बागीचे में खींचा

Deoria News - महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। खेत के तरफ जा रही दो युवतियों को कुछ मनबढ़

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 27 Dec 2024 06:11 PM
share Share
Follow Us on
खेत की ओर जा रही युवतियों को बागीचे में खींचा

महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। खेत के तरफ जा रही दो युवतियों को कुछ मनबढ़ युवक बागीचे के तरफ खींचन लगे। युवतियों के चिल्लाने पर दौड़ते हुए पहुंचे परिजनो को मनबढ़ो ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।

महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने महुआडीह पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है की उनकी दो पौत्री खेत के तरफ जा रही थी । उसी दौरान गांव के ही कुछ मनबढ़ युवकों ने उनके दोनों पौत्रियों को बगीचे के तरफ खींचना चाहा, चिल्लाने पर दौड़ते हुए पहुंच परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हॉकी , रॉड , ईट पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें उनके पौत्री के सिर पर गंभीर चोटे आई है ।

पीड़ित के तहरीर पर महुआडीह पुलिस ने पकड़ी बुजुर्ग गांव निवासी देवेन्द्र यादव पुत्र राजेन्द्र , सत्यम व बलवीर पुत्रगण देवेन्द्र, चन्दन पुत्र विजय शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।