शिक्षक का सिर फोड़ने वाले छात्र भेजे गए जेल
Deoria News - देवरिया में एक कोचिंग सेंटर के दो छात्रों ने शिक्षक रजनीश यादव पर लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों बेलाल और वसीम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। एक...

देवरिया, निज संवाददाता। शिक्षक का सिर फोड़ने वाले कोचिंग सेंटर के दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। घटना में शामिल तीसरा आरोपी अभी फरार है। बीते चार सितंबर को तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा कस्बे में संचालित एक कोचिंग सेंटर के छात्रों के बीच मारपीट हो गई। कोचिंग सेंटर के शिक्षक रजनीश यादव ने छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। शिक्षक का बीच-बचाव करना कुछ छात्रों को नागवार लग गया। उसके बाद छात्रों ने कोचिंग से घर वापस जा रहे शिक्षक को रास्ते में घेर लिया।
आरोपियो ने शिक्षक के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। मामले में पुलिस ने हड़फोड़ा गांव निवासी बेलाल, वसीम खां और नसीम के खिलाफ केस दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस टीम ने बेलाल और वसीम को हरपुर निजाम गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी टीम में दरोगा केशव राम, कांस्टेबल रोशन खरवार, प्रमोद यादव, अजीत सिंह कुशवाहा व महेश यादव शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




