बाइक व ट्रक की भिड़ंत में छात्र समेत दो की मौत
बरहज। हिन्दुस्तान संवाद देर रात हुए सड़क हादसे में एक छात्र समेत दो की मौत

बरहज। हिन्दुस्तान संवाद
देर रात हुए सड़क हादसे में एक छात्र समेत दो की मौत हो गई। हादसा बरहज-पैना मुख्य चौक पुलिस पिकेट के पास बाइक-ट्रक की भिड़ंत से हुआ। दोनों देर रात दावत खाकर लौट रहे थे।
राजू खान (25) पुत्र बशीर खान निवासी पटेलनगर व समीर उर्फ साधु (15) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी पटेलनगर पश्चिमी कस्बा में कही से दावत खाकर अपनी दो पहिया बाहन से बुधवार की रात अपने घर पटेलनगर वापस आ रहे थे। बरहज पैना मुख्य चौक पुलिस पिकेट के पास पहुँचे ही थे कि मईल की तरफ से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगो की मदद से एम्बुलेंस से उन्हें सीएचसी बरहज ले जाया गया जहाँ डाक्टरो ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। राजू खान दो भाइयों और पाच बहनों में सबसे बड़ा था। वह चार वर्ष से दुबई में नौकरी करता था। अपनी बहन की शादी में मार्च 21 में घर आया था। उसके पिता बशीर बरहज के एक ब्यवसाई कि प्राइवेट गाड़ी चलाते है। माता राबिया खातून का रो रो कर बुरा हाल है।
वहीं समीर उर्फ साधु नगर के एक प्राइवेट स्कूल सरयू विद्यापीठ में आठवी कक्षा का छात्र था। वह तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था। उसके पिता नूर मोहम्मद सब्जी बेचने का कार्य करते हैं।हादसे के बाद माता इशबुन निशा का समेत सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
