ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियासीएचसी में ट्रेनी फार्मासिस्ट से मारपीट

सीएचसी में ट्रेनी फार्मासिस्ट से मारपीट

लार (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लार में दवा कराने आये कुछ...

सीएचसी में ट्रेनी फार्मासिस्ट से मारपीट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवरियाSun, 22 Oct 2023 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

लार (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लार में दवा कराने आये कुछ युवक किसी बात को लेकर ट्रेनी फार्मासिस्ट से भिड़ गए। इस दौरान उन्होंने ट्रेनी फार्मासिस्ट को मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

ट्रेनी फार्मासिस्ट सुषमा मिश्रा,वार्ड ब्याय संतोष शर्मा व जिसान आदि ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि कस्बा के हरिजन बस्ती वार्ड के कुछ युवक रविवार की दोपहर सीएचसी लार के कमरा नम्बर 7 दवा वितरण कक्ष में आए और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। उसी दौरान अस्पताल के डीईओ व वार्ड ब्वाय और ट्रेनी फार्मासिस्ट के मना करने पर इन लोगों को मारने पीटने लगे तथा दवा वितरण रजिस्टर फाड़ दिए।

अन्य स्टाफ ने बीच बचाव किया तो किसी तरह जान बची। वापस जाते समय अराजक युवक हम लोगों को जान से मारने की धमकी दिए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है, कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े