नील गाय से टकराई बाइक, मां की मौत बेटा गंभीर
लार रोड पर एक सड़क हादसे में मां रमावती देवी की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा शिववचन गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक से टकराने के बाद दोनों सड़क पर गिर गए थे। घटना के बाद पुलिस और एंबुलेंस ने उन्हें सीएचसी...
लार रोड(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। रामजानकी मार्ग पर मईल थाना क्षेत्र के बढ़या हरदो गांव के समीप सोमवार की शाम बाइक से एक नील गाय के टकराने से हुए सड़क हादसे में मां की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक का सीएचसी लार में इलाज चल रहा है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। लार थाना क्षेत्र के खरदहां घनश्याम गांव निवासी शिववचन (28) पुत्र स्वर्गीय कंगालू प्रसाद अपनी माता रमावती देवी (65) को लेकर अपनी बहन के घर मईल थाना क्षेत्र के बढ़या हरदो गांव जा रहा था। अभी रामजानकी मार्ग पर बढ़या हरदो गांव के समीप पहुंचा था कि अचानक सड़क पर आई एक नील गाय से बाइक टकरा गई।
इस हादसे में मां-बेटे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर से गुजर रहे राहगिरो ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस व एंबुलेंस को दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मां बेटे को एंबुलेंस की सहायता से सीएससी लार पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने रमावती देवी को मृत घोषित कर दिया।
वहीं सड़क दुर्घटना में घायल शिववचन का प्राथमिक इलाज चल रहा है। सड़क दुर्घटना में रमावती देवी की मौत की सूचना मिलते ही सीएचसी लार पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उधर घटना की सूचना गांव व घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। उक्त सम्बंध में इंस्पेक्टर कपिलदेव चौधरी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।