दुबई से आया युवक का शव, परिवार में छाया मातम
Deoria News - दुबेई से राजू प्रसाद का शव घर पहुंचा। पत्नी संभा देवी शव से लिपटकर घंटों रोती रही। विधायक डा.शलभ मणि के प्रयास से शव लाया गया। राजू की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए दुबई गए थे। परिवार में दो बेटे और एक...

देवरिया, निज संवाददाता। दुबई से युवक का शव घर पहुंचा। शव घर पहुंचते ही परिवार में मातम छा गया। पत्नी शव से लिपट कर घंटों रोती रही। वहीं परिजनों ने सदर विधायक डा.शलभ मणि के प्रयास को धन्यवाद दिया। सदर कोतवाली के सकरापार के रहने वाले राजू प्रसाद पुत्र रामदेव प्रसाद घर की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कुछ माह पहले दुबई गए। 11 जुलाई को उनकी पत्नी संभा देवी के मोबाइल पर फोन आया कि उनके पति का निधन हो गया है। इसके बाद से ही वह शव घर मंगाने में जुटी थी। सदर विधायक डा.शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया।
जिसके बाद ट्वीट को संज्ञान लेते हुए शव दुबई से घर पहुंचा। शव घर पहुंचते ही परिवार में मातम छा गया। पत्नी संभा देवी दहाड़ मारकर रोने लगी और रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। मृतक को दो बेटे व एक बेटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




