पेड़ की डाल से दबकर मजदूर की मौत
Deoria News - मईल थाना क्षेत्र के बढ़या हरदो गांव के मजदूर अवधेश प्रसाद की पेड़ काटने के दौरान डाल गिरने से मौत हो गई। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अवधेश के घर में कोहराम मच...

लार रोड, हिन्दुस्तान संवाद। मईल थाना क्षेत्र के एक गांव के मजदूर युवक की पेड़ काटने के दौरान डाल से दबकर मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी मिलने पर घर पर कोहराम मच गया। उधर अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया।
मईल थाना क्षेत्र के बढ़या हरदो गांव निवासी अवधेश प्रसाद (45) पुत्र स्व. घरभरन प्रसाद मजदूरी का कार्य कर परिजनों का भरण पोषण करते हैं। अवधेश प्रसाद को थाना क्षेत्र के ही एक ठेकेदार ने मजदूरी करने के लिए ले गए थे। मईल के रोहिनिया पिपरा गांव में किसी व्यक्ति का पेड़ कटवा रहे थे। पेड़ काटने के दौरान डाल नीचे गिरने के समय डाल से दबकर मजदूर अवधेश प्रसाद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन -फानन में उन्हें सीएचसी लार लेकर पहुंचे।
जहां देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद लोगों ने अवधेश के शव को अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया। उधर अवधेश की मौत की सूचना गांव व घर पहुंचते कोहराम मच गया। घर पर माता द्रोपदी देवी, पत्नी मंजू देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अवधेश प्रसाद के तीन बेटियां कुमारी अंशु (20), अंजली (17) व रितु (13) और दो बेटा विशाल (10) व किशन (7) हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।