परीक्षा के चलते सड़क पर लगा जाम, फंसे रहे वाहन
Deoria News - देवरिया में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के कारण रविवार को शहर में जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। परीक्षा केंद्रों से अभ्यर्थियों के निकलने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसके चलते वाहन चालकों को काफी...

देवरिया। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के कारण रविवार को भी शहर में जाम जैसी स्थिति रही। परीक्षा केन्द्रों से परीक्षा देकर अभ्यर्थियों के निकलने से सड़क पर वाहनों की लम्बी जाम लग गई। वाहन काफी देर तक जाम में फंसे रहे। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी भी हुई। शहर के एसएसबीएल इण्टर कालेज, महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, बीआरडीजी पीजी कालेज, बीआरडी इण्टर कालेज, सेंट्रल एकेडमी, डीएमटी पब्लिक स्कूल, दीनानाथ पाण्डेय राजकीय महिला पीजी कालेज, डीएसएस स्कूल समेत अन्य कई विद्यालयों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा आयोजित हुई, परीक्षा में शामिल होने अमेठी, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर व अन्य जनपदों से अभ्यर्थी आए हुए थे।
रविवार को परीक्षा केन्द्रो से अभ्यर्थियो के परीक्षा देकर निकलने से शहर के कई जगहों पर जाम जैसी स्थित उत्पन्न हो गई। जाम से सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई, वाहन जाम में काफी देर तक फंसे रहे। ट्रेन मे चढ़ने के लिए हुई धक्का- मुक्की परीक्षा देकर अपने जनपदों को लौटने को अभ्यर्थी रविवार की शाम को सदर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां ट्रेनों में भीड़ के कारण चढ़ने के लिए उन्हे काफी धक्का मुक्की करना पड़ा। प्लेटफार्म पर ट्रेनों के आते ही यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ने लग जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




