ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियानवमी व दशमी को जिले में 24 घंटे रहेगी बिजली

नवमी व दशमी को जिले में 24 घंटे रहेगी बिजली

देवरिया, निज संवाददाता। नवमी व दशमी को शहर से लेकर गांव तक 24 घंटे

नवमी व दशमी को जिले में 24 घंटे रहेगी बिजली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवरियाSun, 22 Oct 2023 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

देवरिया, निज संवाददाता।
नवमी व दशमी को शहर से लेकर गांव तक 24 घंटे बिजली मिलेगी। इसके लिए अधिशासी अभियंताओं ने अपने डिविजन के अवर अभियंताओं को निर्देश दिया है। आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एसडीओ कर्मचारियों के साथ उपकेंद्र पर कैंप करेंगे। इसके अलावा विभाग के कर्मचारी उपकेन्द्र और क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहेंगे।

शहर से लेकर गांव तक करीब 16 सौ दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पाण्डालों की सजावट व अन्य कार्य के चलते दशहरे पर अचानक बिजली की खपत बढ़ जाती है। लोड बढ़ने पर तार टूटने लगते हैं, इससे बिजली की आपूर्ति बाधित हो जाती है। नवमी और दशमी को मेले में काफी भीड़ होती है, बिजली कटने से इसमें खलल पड़ जाता है। बिजली विभाग ने इस बार दो दिन रात में 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की तैयारी शुरु कर दी है।

विभाग के अधिकारी ने सभी अवर अभियंताओं को दशहरा के समय उपकेन्द्र पर कैंप करने करने का निर्देश दिया है। बिजली आपूर्ति के लिए कर्मचारियों को देर रात तक क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया गया है। जिससे फाल्ट आने पर उसे तत्काल ठीक कर आपूर्ति को बहाल किया जा सके।

संसाधनों का रोना रोता है विभाग

बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी संसाधनों के अभाव की दुहाई देकर अपना पल्ला झाड़ देते हैं। जर्जर तार को जोड़ कर आपूर्ति करने की तैयारी की है। विभाग तारों पर बांस की पट्ठी बांध कर जोगाड़ के भरोसे आपूर्ति देने की तैयारी की है। लोड के चलते तार आपस में टकरा न जाए इसके लिए फट्ठी बांध कर कार्य चलाया जा रहा है। विभाग के अधिकारी भी मान रहे हैं कि बिजली काफी कम मिल रही है। इसके बाद ही जर्जर जारों से आपूर्ति करना काफी कठिन है।

दशहरा में बिजली देने के लिए कंट्रेाल से अधिक बिजली की मांग की गई है। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठीक करने का निर्देश दिया गया है।

-विरेन्द्र कुमार सिंह,अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड, देवरिया

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें