प्राधिकरण की सचिव ने जेल का किया निरीक्षण
देवरिया, निज संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने सोमवार को जेल...

देवरिया, निज संवाददाता।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने सोमवार को जेल का औचक निरीक्षण किया। जहां बंदियों से मिलकर उन्हें हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही बंदियों को विधिक साक्षरता की जानकारी दिया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इशरत परवीन फारुकी जिला कारागार पहुंची। उन्होंने बैरकों, पाकशाला का औचक निरीक्षण किया। पाकशाला में बने भोजन के बारे में जानकारी लिया। इसके साथ ही बंदियों को गर्म भोजन देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला बैरकों में निरंतर मीनू के अनुसार ही भोजन बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने महिला बंदियों हेतु पौष्टिक भोजन, उनके साथ रह रहें बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था, शिक्षण हेतु व्यवस्था, साफ-सफाई एवं दवा की व्यवस्था कराने को कहा। सचिव द्वारा जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक का निरीक्षण करते हुये कहा कि यदि किसी बंदी को अपने मामलें में पैरवी की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा नि:शुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर विधिक सहायता ले सकता हैं। तथा कारागार के महिला बैरक की पीएलवी को महिला बन्दियों के समस्याओं को चि्ह्रिरत करके आवश्यक सुझाव हेतु निर्देशित किया। जिला कारागार के कारापाल राजकुमार ने वहॉ उपस्थित बंदियों कों समयपूर्व रिहाई के संबंध में विस्तृत जानकारियॉ दी। उन्होंने महिला बन्दियों कों कहा कि यह आपका अधिकार हैं कि यदि आपके बच्चे नाबालिग हैं तो अपने बच्चों को जेल में रह कर भी पढ़ा सकते हैं। इस दौरान जेल कारापाल राजकुमार, उप कारापाल श्रीमती वन्दना त्रिपाठी एवं वन्दना, एंव इत्यादि बन्दीरक्षक उपस्थित रहें।
