अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों ने नजर रखें बीट के पुलिस अधिकारी
रुद्रपुर। हिन्दुस्तान संवाद विधान सभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने और निर्वाचन...
रुद्रपुर। हिन्दुस्तान संवाद
विधान सभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने और निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव सम्पन्न कराने के लिए रविवार को रुद्रपुर कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों की मीटिंग की गई। प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने कहा कि बीट पुलिस अधिकारी अपने बीट के गांवों में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नजर रखें।
उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वाले संभावित व्यक्ति को शांतिभंग में पाबन्द करें। शांतिभंग का उल्लघर करने वाले के खिलाफ सीआरपीसी की धार 122 के तहत कार्रवाई करें। ऐसे व्यक्तियों के जमानत लेने वाले लोगों से जमानत की राशि वसूली जाएगी। इंस्पेक्टर ने कहा कि क्षेत्र में जितने भी मतदान केन्द्र हैं, सभी पर पुलिस को भ्रमण करना है। साथ ही समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत भी कराना है। मतदान केन्द्र के आसपास रहने वाले दस सम्भ्रांत व्यक्तियों को ह्वाटस ऐप ग्रुप से जोड़ना है। अवैध शराब, कच्ची शराब और अवैध असलहा की चेकिंग कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसएसआई अरविन्द कुमार, कस्बा इंचार्ज जितेन्द्र बहादुर सिंह, एसआई मनीष सिंह, एसआई रामप्रकाश यादव, एसआई नीरज सिंह, एसआई राजाराम यादव, राजकुमार गुप्ता, अविलाष सिंह, उमेश चौहान, अभय सिंह, पंकज गोड़, रामप्रवेश गुप्ता, स्वतंत्र कुमार शक्ति आदि उपस्थित रहे।
