ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरिया25 रुपए की चोरी का आरोप लगने से आहत किशोरी ने लगा दी नदी में छलांग

25 रुपए की चोरी का आरोप लगने से आहत किशोरी ने लगा दी नदी में छलांग

भाई ने 25 रुपए की चोरी का आरोप लगाया तो इससे आहत किशोरी ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। तट पर मौजूद मछुआरों ने उसे बचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर समझाने-बुझाने के बाद किशोरी को घर...

25 रुपए की चोरी का आरोप लगने से आहत किशोरी ने लगा दी नदी में छलांग
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,देवरिया Tue, 05 May 2020 07:06 PM
ऐप पर पढ़ें

भाई ने 25 रुपए की चोरी का आरोप लगाया तो इससे आहत किशोरी ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। तट पर मौजूद मछुआरों ने उसे बचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर समझाने-बुझाने के बाद किशोरी को घर भेज दिया। घटना छोटी गंडक के नदावर घाट पुल की है। 

कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज के एक मजदूर की दो बेटियों और बेटे के बीच मंगलवार की सुबह घर में से गायब 25 रुपए को लेकर विवाद हो गया। बेेेेटे ने एक बेेटी पर रुपए चुराने का आरोप मढ़ दिया। इससे आहत होकर बेटी घर से निकली और नदावर घाट पुल से छोटी गंडक नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाते हुए घाट पर मौजूद कुछ मछुआरों ने उसे देख लिया और नदी में कूद कर उसकी जान बचाई। 

सूचना पर पहुंचे कोतवाल अश्वनी कुमार राय और चौकी प्रभारी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय ने पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद परिजनों को बुला कर समझाने-बुझाने के बाद किशोरी को उनके सुपुर्द कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें