ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियाप्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार की शाम शहर में मशाल जुलूस निकालकर प्रेरणा एप का विरोध किया। सुबाष चौक से चलकर कलक्ट्रेट पहुंचे। मुख्य राजस्व अधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन...

प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
हिन्दुस्तान टीम,देवरियाMon, 16 Sep 2019 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार की शाम शहर में मशाल जुलूस निकालकर प्रेरणा एप का विरोध किया। सुबाष चौक से चलकर कलक्ट्रेट पहुंचे। मुख्य राजस्व अधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने विरोध में नारेबाजी किया।

परिषदीय शिक्षकों का प्रेरणा एप के विरोध में लगातार प्रदर्शन जारी है। शिक्षक विभिन्न कारणों से एप से उपस्थिति लेने का विरोध कर रहे हैं। इसी के तहत शिक्षकों ने मालवीय रोड स्थित सुभाष चौक तिराहे से शाम को मशाल जुलूस निकाला। जुलूस जिलाधिकारी के आवास के सामने से होते हुए कचहरी चौराहा स्थित शिवमंदिर पहुंचा। शिक्षक लगातार एप विरोधी और शिक्षक स्वाभिमान के नारे लगा रहे थे। वहां से कलक्टे्रट पहुंचकर मुख्य राजस्व अधिकारी रामसहाय यादव को 22 सूत्री ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भारती ने कहा कि प्रेरणा एप से उपस्थिति जांचना शिक्षकों की निजता का हनन है। यह आदेश शिक्षकों की गरिमा को कलंकित करने वाला है। संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। हम सभी संगठित होकर अपने हक की लड़ाई लडे़ंगे।

जिलामंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा सरकार प्रेरणा एप का मुद्दा उठाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग से ध्यान भटकाना चाहती है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि प्राथमिक शिक्षा प्रयोगशाला बन गई है। नित नए प्रयोग इसे नुकसान पहुंचा रहे हैं। सरकार शिक्षा को निजी हाथों में सौंपने का कुचक्र रच रही है। इसे शिक्षक समाज अपने चट्टानी एकता और बुलंद इरादों के बल पर कभी सफल नहीं होने देगा। मशाल जुलूस में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेंद्र वीर शाही, कोषाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र, मीडिया प्रभारी गिरीश तिवारी, गोविंद सिंह, आनंदेश्वर सिंह, अवनीश दीक्षित, अशोक सिंह, उमेश दीक्षित, विंध्याचल यादव, कृष्णकुमार सिंह, कुमार प्रियव्रत सिंह, श्रीनिवास मिश्र, प्रियरंजन राय, संजीव दूबे, अमरेंद्र यादव, राजेश सिंह, अरविंद सिंह, अतुल कुमार मिश्र, राजेश मिश्र, तेजेंद्र मोहन सिंह, सत्यवान यादव, नर्वदेश्वर मणि, ओमप्रकाश, अरविंद तिवारी, जयनाथ प्रजापति, अलकेश पांडेय, बदरे आलम, रामबालक सिंह, करुणेश तिवारी, मनोज भारती, शोएब अहमद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें