भुगतान नहीं होने पर परीक्षा में असहयोग करेंगे शिक्षक
देवरिया के बीआरपीजी कॉलेज में शिक्षकों ने विश्वविद्यालय द्वारा पिछले तीन वर्षों से लंबित पारिश्रमिक का भुगतान न करने पर आक्रोश व्यक्त किया। सभी शिक्षकों ने तय किया है कि जब तक विश्वविद्यालय सभी...
देवरिया, निज संवाददाता। बीआरपीजी कॉलेज के शिक्षक संघ इकाई की बैठक में सभी शिक्षकों ने विश्वविद्यालय द्वारा विगत तीन वर्षों से लंबित पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने जब तक विश्वविद्यालय सभी प्रकार के पारिश्रमिक का भुगतान नहीं करता है तब तक समस्त शिक्षक आगामी सेमेस्टर की परीक्षा में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं करने का निर्णय लिया। इस सत्र की चल रही मिड टर्म परीक्षा में विश्वविद्यालय प्रश्न पुस्तिका तक नहीं दे रहा हैं, जिससे महाविद्यालय को परीक्षा कराने में समस्या आ रही है। इस पर भी शिक्षकों ने अपना रोष व्यक्त किया। इसमें गुआक्टा के पूर्व अध्यक्ष प्रो. केडी तिवारी, अध्यक्ष प्रो. लोकेश त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री डॉ. प्रद्योत कुमार सिंह, महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. समरेंद्र बहादुर शर्मा, महामंत्री डॉ. देवेंद्र यादव, प्रो. पी.एन सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।