Teachers Protest Against TET Requirement in India - Memorandum to PM on September 15 टीईटी अनिवार्यता के विरोध में कल ज्ञापन सौपेगा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTeachers Protest Against TET Requirement in India - Memorandum to PM on September 15

टीईटी अनिवार्यता के विरोध में कल ज्ञापन सौपेगा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

Deoria News - देवरिया में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक हुई। शिक्षकों के लिए टेट की अनिवार्यता के खिलाफ 15 सितंबर को प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। महासंघ के नेताओं ने कहा कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 14 Sep 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
टीईटी अनिवार्यता के विरोध में कल ज्ञापन सौपेगा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

देवरिया, निज संवाददाता। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक सदर बीआरसी पर हुई। जिसमें सेवारत शिक्षकों के लिए टेट की अनिवार्यता के विरोध में 15 सितंबर को प्रधानमंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। महासंघ के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द ने कहा कि टेट अनिवार्यता के विरोध में पूरे देश में अब एक साथ 15 सितंबर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला सहसंयोजक विवेक मिश्रा ने कहा कि इस फैसले का विपरीत प्रभाव शिक्षा व्यवस्था पर पड़ेगा। सेवा के बीच में इस तरह का निर्णय शिक्षकों के साथ अन्याय है। सरकार को हस्तक्षेप कर इस फैसले में संशोधन कराना चाहिए।

इस दौरान आशुतोष चतुर्वेदी, संतोष गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, अतुल मिश्रा, रामबालक सिंह, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, संतोष त्रिपाठी, मनोज सिंह, एहसान उल हक, वीरेंद्र यादव, अमित शाही, ज्योति गुप्ता, ओमप्रकाश, दुर्गेश्वर मिश्र, अनुज पांडे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।