Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTeachers Distracted by APAR ID Creation Impacting Students Education

पढ़ाई लिखाई छोड़कर अपार आईडी बनाने में जुटे शिक्षक

Deoria News - रामपुर कारखाना में शिक्षक पढ़ाई छोड़कर अपार आईडी बनाने में जुट गए हैं। विभाग के दबाव में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों ने पढ़ाई का काम बंद कर दिया है, जिससे छात्रों की शैक्षणिक प्रगति प्रभावित हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 2 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
पढ़ाई लिखाई छोड़कर अपार आईडी बनाने में जुटे शिक्षक

रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। पढ़ाई लिखाई छोड़कर शिक्षक अपार आईडी बनाने में जुट गए हैं। विभाग के दबाव में सरकारी स्कूलों में शिक्षक आईडी बनाने में जुट गए हैं। इसके चलते इन स्कूलों में पढ़ाई बेपटरी हो गई है।

विद्यालयों में पढ़ने वाले समस्त छात्र-छात्राओं का शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि के लिए ट्रैक ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार आईडी) बनना है। आईडी कार्ड का मतलब यह है कि हर बच्चे का एक यूनिक आईडी हो, जिससे हर छात्र का रिकार्ड रखा जा सके। बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक के सख्त रुख अपनाने के चलते शिक्षकों ने पढ़ाई लिखाई का काम पूरी तरह बंद कर दिया है। क्षेत्र के लगभग सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षक मोबाइल लेकर बच्चों का अपार आईडी बनाने में जुटे हुए हैं। अपार आईडी बनाने में बच्चों के साथ अभिभावक का आधार अपलोड करना है। आधार और स्कूली अभिलेख में एक भी अक्षर का मिसमैच होने पर अपार आईडी नहीं बन पा रही है।

इसके चलते शिक्षक आईडी बनाने के लिए आपाधापी मचाए हुए हैं। शिक्षकों के अपार आईडी में बनाने में जुटने का खामियाजा छात्र-छात्राओं को उठाना पड़ रहा है। सबसे अधिक नुकसान बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे दसवीं और बारहवीं के बच्चों को हो रहा है। बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। शिक्षक बच्चों को कोर्स का रिवीजन करने में लग जाते थे। लेकिन इस साल अपार आईडी ने कोर्स का रिवीजन तो दूर शिक्षक चैप्टर कंप्लीट नहीं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें