धूमधाम से मना शिक्षक दिवस, बच्चों ने किया कार्यक्रम प्रस्तुत
Deoria News - देवरिया के न्यू लाइट एकेडमी में शिक्षक दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। संगीता सिंह ने शिक्षा के...

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। शहर के नेहरू नगर स्थित न्यू लाइट एकेडमी में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान राष्ट्रीय जूनियर शिक्षण प्रबंधक संघ की अध्यक्ष संगीता सिंह ने कहा कि जब हम छोटे से बड़े होते है तो जीवन के पड़ाव पर विभिन्न गुरुओं के साथ हमें कई तरह की शिक्षा मिलती हैं, हमे सभी गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विनोद पांडेय, अवनींद्र त्रिपाठी, दीपक मौर्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




