बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षक का योगदान महत्वपूर्ण
Deoria News - शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एसएसबीएल इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि टीपी सिंह ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। वक्ताओं ने भारतीय शिक्षा की...
देवरिया , निज संवाददाता। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एसएसबीएल इंटर कॉलेज के सामने सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि टीपी सिंह, क्लब के संरक्षक अखिलेन्द्र शाही और अध्यक्ष कपिल सोनी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। मुख्य वक्ता डा. दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय वैदिक शिक्षा आज भी श्रेष्ठ है। एक गुरु छात्र क़ो चरित्रवान व मूल्यवान बनाता है। उसके अंदर राष्ट्रीय चेतना का संचार करता है। अखिलेंद्र शाही ने कहा कि जिससे कुछ सिखने का मौका मिले वहीं शिक्षक होता है। रमेश सिंह ने कहा कि देश का भविष्य कैसा होग़ा, यह बच्चों के शिक्षा एवं संस्कार पर निर्भर करता है।
संचालन हिमांशु सिंह ने किया। इस दौरान शिक्षक खुर्शीद अहमद, रविकांत मणि, संगीता सिंह, अनिल मिश्रा, अशोक मिश्रा, मंतोष मौर्या, माया सिंह, अनिल तिवारी व डॉ भावना सिन्हा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




