कोचिंग सेंटर में विवाद, छात्रों ने शिक्षक का सिर फोड़ा
Deoria News - देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के पथरदेवा कस्बे के एक कोचिंग सेंटर में

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के पथरदेवा कस्बे के एक कोचिंग सेंटर में छात्रों का विवाद छुड़ाना शिक्षक को महंगा पड़ गया। कोचिंग सेंटर से बाहर निकलने पर छात्रों ने शिक्षक का सिर फोड़ दिया। घायल शिक्षक का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लिया है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुड़ीकुंड खुर्द के रहने वाले रजनीश यादव कस्बा स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाते हैं। गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर बारहवीं कक्षा के छात्रों के बीच मारपीट हो गई।शिक्षक ने बीच बचाव तो थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया।
शिक्षक का बीच-बचाव करना कुछ छात्रों को नागवार लग गया।जब शिक्षक पढ़ाने के बाद कोचिंग सेंटर से बाहर निकले तो बाजार में छात्रों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि इस दौरान छात्रों ने लोहे की राड से शिक्षक के सिर पर वार कर दिया। इससे शिक्षक लहुलुहान हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




