चोरी के जेवरात गलाने वाले दो दुकानदारों को एसओजी ने दबोचा
देवरिया। निज संवाददाता घरों और आभूषण की दुकानों से चोरी हुए जेवरातों

देवरिया। निज संवाददाता
घरों और आभूषण की दुकानों से चोरी हुए जेवरातों को खरीदने वाले कुशीनगर जिले के अलग-अलग स्थानों के दो दुकानदारों को एसओजी ने शनिवार की रात में दबोचा है। दोनों दुकानदारों पर चोरी के जेवरात खरीद कर गलाने का आरोप हैं। चोरों की निशानदेही पर एसओजी ने दोनों दुकानदार को हिरासत में लिया है। पुलिस राहुल ज्वेलर्स की दुकान से मिले सीसी टीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंची थी।
शहर के नई बाजार में 20 दिसम्बर की भोर में चोरों ने राहुल ज्वेलर्स और सुहागन ज्वेलर्स की दुकरन में चोरी किया था। चोर राहुल ज्वेलर्स की दुकान से सात हजार नगदी, साढ़े तीन किलो चांदी और 22 ग्राम सोना समेत अन्य जेवराज चुरा ले गए थे। इसके बाद पड़ोस की दुकान सुहागन ज्वेलर्स में चोरों ने घुस कर चांदी के बर्तन और जेवराज चुरा ले गए। चोरी की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और राहुल ज्वेलर्स की दुकान के सीसी टीवी कैमरे को खंगाला। कैमरे के फुटेज को खंगाला तो तीन चोरों के बारे में जानकारी हुई। एसओजी ने चोरी की घटना में शामिल एक चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। चोर की निशानदेही पर एसओजी की टीम देवरिया के अलावा ही कुशीनगर जिले में छापेमारी कर चोरों को दबोच रही है। एसओजी को चोरों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। शनिवार के दिन में एसओजी ने पड़रौना कोतवाली के सिरसिया दीक्षित से एक व्यक्ति को दबोचा है। वह शहर के पिपरपाती में रहता था। पुलिस ने उसके पास से चोरी का एक लाइसेंसी रिवाल्वर को बरामद किया था। एसओजी ने पड़रौना से हिरासत में लिए चोर की निशानदेही पर कसया और रामकोला थाना क्षेत्र के एक एक आभूषण के दुकानदारों को हिरासत में लिया है। दोनों दुकानदारों के पास से चोरी के जेवरात भी बरामद हुए हैं। वहीं दुकानदारों ने चोरी के जेवरातों को गला दिए हैं। एसओजी टीम हिरासत लिए गए चोरों से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम ने चोरों के सामानों को खरीदने वाले और सामानों को बरामद करने में लगी हुई है।
