Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSindoor was planted in demand by sniffing intoxicants case registered
नशीला पदार्थ सुंघाकर मांग में लगाया सिंदूर, केस दर्ज

नशीला पदार्थ सुंघाकर मांग में लगाया सिंदूर, केस दर्ज

संक्षेप: Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर मांग में सिंदूर लगाकर फोटो और...

Mon, 23 Jan 2023 08:50 AMNewswrap हिन्दुस्तान, देवरिया
share Share
Follow Us on

देवरिया, निज संवाददाता।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर मांग में सिंदूर लगाकर फोटो और वीडियो बनाने वाले युवक के विरुद्ध सदर कोतवाली पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि गांव का एक युवक उसे पिछले छह माह से छेड़ रहा था। वह जबरदस्ती प्रेम सम्बन्ध बनाने के लिए मजबूर कर रहा है। इनकार करने पर जान से मारने और बदनाम करने की धमकी देता है। युवती लोकलाज वश उसकी प्रताड़ना सहती रही। उसके डर एवं आतंक से यह बात किसी से नहीं बतायी। इसी बीच युवती का विवाह तय हो गया। इसकी जानकारी युवक को हुई तो उसने पिछले दिनों रास्ते में उसे पकड़ लिया और कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया जिससे वह अचेत हो गई। उसी अवस्था में वह गाड़ी से उसे कहीं ले गया और मांग में सिन्दूर लगा लगाकर उसका फोटो व वीडियो बना लिया। उसी फोटो और वीडियो को दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है। युवती का आरोप है कि अब उसने फोटो और वीडियो वायरल कर दिया है तथा खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी कादिर अंसारी उर्फ सद्दाम हुसैन पुत्र वशीर अंसारी के विरुद्ध धारा 328,354,506,509 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।