ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियाधूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव

धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव

देवरिया, निज संवाददाता। श्री हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को मनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर में धूमधाम से...

धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवरियाSun, 12 Nov 2023 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

देवरिया, निज संवाददाता। श्री हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को मनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में भजन कीर्तन पर लोग देर तक झूमते रहे। अंत में प्रसाद वितरण के साथ जन्मोत्सव पूर्ण हुआ।
सुबह सुंदरकांड के पाठ के साथ हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। इसमें दर्जनों श्रद्धालुओं के सस्वर पाठ से मंदिर पर परिसर गूंजता रहा। इसके बाद श्रीमद्भागवत कथा का हवन हुआ। हवन की सुगंध दूर दूर तक फैल गई। इसमें बारीपुर मंदिर से गोपाल दास जी भी शामिल हुए। शाम 6:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। महंत परमात्मा दास के नेतृत्व में सभी श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया। इसी के साथ भजन कीर्तन का दौर शुरू हो गया। इसकी ध्वनि जहां तक गई, लोग हनुमान मंदिर की तरफ खिंचे चले आए। अंत में छोटे महंत राजेश नारायण ने श्री हनुमान जी की आरती की। भक्तों ने एक स्वर से आरती गायी। कार्यक्रम में डॉ. भीम शंकर पांडेय, राधा, मीरा मणि, मन्नू तिवारी, कुसुम तिवारी, आलोक श्रीवास्तव, दिनेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, शैलेष शर्मा, ब्रजेश राय मंटू, डॉ. अविनाश शाही, अनिल यादव, भीम यादव आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें