ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियास्कूली छात्रों ने सीखे आपदा से निपटने के गुर

स्कूली छात्रों ने सीखे आपदा से निपटने के गुर

देवरिया, निज संवाददाता। चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज देवगांव में रविवार को जिला आपदा प्रबंधन...

स्कूली छात्रों ने सीखे आपदा से निपटने के गुर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवरियाSun, 22 Oct 2023 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

देवरिया, निज संवाददाता।
चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज देवगांव में रविवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वावधान में छात्रों व शिक्षकों को आपदा से बचाव व प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। एनडीआरएफ द्वारा मॉक अभ्यास क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र /छात्राओं को विभिन्न आपदाओं के प्रति जागरूक किया गया। आपदा से बचाव को स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम आयोजित किया गया।

चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज देवगांव गौरी बाजार में एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्ग दर्शन में 11एनडीआरएफ (आरआरसी) गोरखपुर के निरीक्षक राम यज्ञ शुक्ला व उनकी टीम ने आपदा के समय किए जाने वाले बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया ।

टीम ने भूकंप से बचाव, आगजनी से बचाव, सर्पदंश बचाव, बाढ़ से बचाव, इंप्रोवाइज्ड राफ्ट बनाना, स्ट्रेचर बनाना, घायलों को प्राथमिक उपचार करना, घायल की ब्लीडिंग को रोकना, चोटों को एस्टेबलाईज करन व पीड़ित की जान बचाने हेतु सीपीआर देने के बारे में डेमो देकर प्रशिक्षण दिया। टीम के रेस्क्यूवर ने कई छात्रों एवं छात्राओं से बचाव उपायों को कराके भी सिखाया।

स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के दौरान आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार, विकास कुशवाहा, एनडीआरएफ टीम के अलावा प्रधानाचार्य डॉ. हरेंद्र मौर्या, अवनीश प्रकाश, दिलीप सिंह सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें