ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियासेल्स टैक्स ने 64 हजार रुपए का लगाया जुर्माना

सेल्स टैक्स ने 64 हजार रुपए का लगाया जुर्माना

लार (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार को कस्बा लार में अवैध व अनाधिकृत तरीके से...

सेल्स टैक्स ने 64 हजार रुपए का लगाया जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,देवरियाMon, 23 May 2022 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

लार (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद।

शनिवार को कस्बा लार में अवैध व अनाधिकृत तरीके से बेच रहे कोल्ड ड्रिंक की गाड़ी को पुलिस ने पकड़ कर सेल टैक्स विभाग को सूचना दिया था। सूचना पर पहुंचे सेल टैक्स ऑफिसर संदीप श्रीवास्तव ने कोल्ड ड्रिंक सप्लायर पर 64 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही माल वाहन को सीज करा दिया।

लार क्षेत्र में बिहार समेत अन्य जगहों से लाकर नकली पेय पदार्थ बेचने की सूचना पर शनिवार को पुलिस हलकान रही। इस मामले में लार बाईपास पर संचालित सूर्या एजेंसी के प्रोपराइटर विकास सिंह ने लार पुलिस को सूचना दिया था। नियमानुसार एजेसी संचालक के बिना मर्जी से बाहरी दुकानदार क्षेत्र में अपने माल नहीं बेच सकता है। लेकिन शनिवार को किसी बाहरी एजेंसी द्वारा माल लाकर लार में बेचा जा रहा था। इसकी भनक जब एजेंसी संचालक विकास सिंह को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और कस्बा के एक दुकान पर कोल्ड ड्रिंक उतार रही वाहन को पकड़कर थाने लेकर चली गई। पुलिस ने इसकी जानकारी सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना के बाद लार थाने पर पहुंचे सेल टैक्स ऑफिसर संदीप श्रीवास्तव ने कोल्ड ड्रिंक सप्लायर के विरुद्ध 64 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही माल वाहन को सीज करा दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें